(प्रतीकात्मक फोटो)
मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) का एक वकील इसलिए जेल में बंद है, क्योंकि उसने जज को बर्थडे विश कर दिया. इस पर जज ने आपत्ति जाहिर की और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया.
मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी विजय सिंह यादव ने कथित तौर पर बिना सहमति के फेसबुक अकाउंट से जज की एक प्रोफ़ाइल तस्वीर डाउनलोड की और उसे “अश्लील संदेश” के साथ ग्रीटिंग के हिस्से के रूप में भेजा. रतलाम जिला न्यायालय के सिस्टम अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान की शिकायत के आधार पर 8 फरवरी को स्टेशन रोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. वकील को प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जमानत याचिका खारिज
आरोपी विजय यादव के भाई जय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उनके शादीशुदा भाई, जिनके चार बच्चे भी हैं, को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. वे खुद मामले पर बहस कर रहे हैं. गिरफ्तारी के चार दिन बाद 13 फरवरी को निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. उनके परिवार ने 3 मार्च को अगली सुनवाई के साथ जमानत के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ का दरवाजा खटखटाया है. जमानत याचिका में यादव ने JMFC के खिलाफ रतलाम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) को उनके द्वारा प्रस्तुत एक अलग “निजी शिकायत” का हवाला दिया है. उन्होंने याचिका में यह भी दावा किया है कि उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता और जय कुल देवी सेवा समिति, रतलाम के अध्यक्ष के रूप में जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी थीं.