Ravi Shastri को अहमदाबाद में लगी Corona Vaccine, फोटो शेयर कर लिखा ये खास मैसेज

Ravi Shastri को अहमदाबाद में लगी Corona Vaccine, फोटो शेयर कर लिखा ये खास मैसेज


अहमदाबाद: 1 मार्च से भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मंगलवार को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई है. 

रवि शास्त्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

58 साल के रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया. उन्होंने अस्पताल के स्टाफ के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया. 

 

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 टीके की पहली डोज लग गई. चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद जिन्होंने महामारी के खिलाफ भारतीय झंडा बुलंद किया’.

कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण

भारत में सोमवार से दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई, जिसमें इसके दायरे को बढ़ाते हुए वरिष्ठ‍ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं.

शास्त्री (Ravi Shastri)  ने लिखा, ‘कांताबेन और उनकी टीम ने अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण के दौरान जो पेशेवरपन दिखाया उससे काफी प्रभावित हूं’.

T20 में Team India का वो कारनामा जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी नहीं कर पाए 

अभी हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के किसी अन्य सदस्य को भी टीका लगा है या नहीं.

आखिरी टेस्ट 4 मार्च से

भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब आखिरी मैच 4 मार्च से होना है और टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है.वहीं भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा या फिर ड्रॉ कराना होगा. चौथे टेस्ट मैच में हार मिली तो भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है.





Source link