मध्य प्रदेश में 24000 शिक्षकों की भर्तियां होंगी.
MP Budget: मध्य प्रदेश में 24000 शिक्षकों की भर्तियां होंगी, इसी तरह एमपी पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्तियां होंगी.
यहां बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज
बजट में मध्य प्रदेश के कई जिलों में नए मेडिकल कॉलेज भी बनेंगे मध्य प्रदेश के श्योपुर, राजगढ़, मंडला, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, दमोह, छतरपुर और सिवनी आदि जगहों पर मेडिकल कॉलेजों के निर्माण होंगे.
9200 स्कूल बनेंगे हाइटेक मध्य प्रदेश के 9200 स्कूलों को हाइटेक बनाया जाएगा. इसके अलावा सरकारी प्राथमिक शालाओं की स्थापना के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri : 10वीं पास के लिए जीडी कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां जल्द
MP Budget 2021: स्कूलों के लिए 1500 करोड़, 10 पॉइंट्स में समझें छात्रों को क्या मिला
स्टूडेंट्स के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस
प्रदेश के पांच आदिवासी बहुल जिलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की जाएगी. आठनेर, पाली, बिरसा आदि क्षेत्रों में बच्चों को बस या अन्य साधनों से घर से स्कूल लाया ले जाया जाएगा.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/