Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य निर्वाचन आयुक्त 6 फरवरी को सभी कलेक्टर्स के साथ चर्चा करेंगे।
नगरीय निकाय चुनाव 2021 की तैयारियों को लेकर राज्य निवार्चन आयोग ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। चुनाव कराने की तैयारियों को राज्य निर्वाचन आयुक्त 6 फरवरी को सभी कलेक्टर्स के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक शाम 4 बजे से 5.30 बजे के बीच वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगी। बैठक में कलेक्टर्स को बैठने की अनुमति जारी करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। इसमें आयुक्त कलेक्टर्स से चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन भी अंतिम चरण है। बता दें प्रदेश में अप्रैल में नगरीय निकाय चुनाव होने की चर्चा चल रही है। हालांकि स्कूलों की परीक्षा को देखते हुए चुनाव के आगे बढ़ने की भी बात कहीं जा रही है।