नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में पिच कैसी होगी इस बात पर काफी चर्चा की जा रही है. इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक बार फिर पिच को लेकर इंग्लैंड की टीम का मजाक उड़ाया है. जाफर ने इस पूरी सीरीज में ही इंग्लैंड की टीम के खूब मजे लिए हैं.
अब क्या कहा जाफर ने?
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इस बार इंग्लैंड की टीम की एक फोटो शेयर कर उनका मजाक उड़ाया है. इस फोटो में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो और टीम के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड मोदी स्टेडियम की पिच को देख रहे हैं. इस फोटो में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चेहरे काफी गंभीर लग रहे हैं, जिसे देखकर जाफर (Wasim Jaffer) ने उनके बीच हो रही बातचीत का अनुमान लगाया है.
Broad: Guess my tour is over then.
Wood: At least you played bro.
Bairstow: Where me flat pitch?!
Colly: Oh this one’s gonna turn innit?
Root: Ah shit here we go again..#INDvsENG pic.twitter.com/mJfcrjRFw8— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 3, 2021
क्यों हो रहा पिच पर विवाद?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खत्म हुए तीसरे टेस्ट के बाद से ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की आलोचना शुरू हो गई थी. इंग्लैड और दुनिया भर के कई दिग्गजों का यह मानना है कि मोदी स्टेडियम की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए ठीक नहीं थी. इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, डेविड लॉयड, युवराज सिंह, इंजमाम उल हक का नाम शामिल है. दरअसल, भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दो ही दिन में 10 विकेट से हरा दिया था, जिसके बाद पिच की आलोचना शुरू हो गई थी.
अश्विन और अक्षर के सामने इंग्लैंड ने टेके थे घुटने
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम भारत की स्पिन गेंदबाजी को खेलने में एकदम नाकाम दिखी. भारत की स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इस मैच में इंग्लैंड के 20 में से 18 विकेट झटके. अक्षर ने इस मैच में 11 विकेट लिए, जबकि अश्विन ने 7 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया. इंग्लैंड यह मैच दूसरे दिन के खत्म होने से पहले ही हार गया था.