- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England 4th Test LIVE | Rohit Sharma Virat Kohli | Narendra Modi Stadium Ahmedabad News | IND Vs Eng Test Day 1 Latest News Update
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। फिलहाल, 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। यह मैच डे-नाइट टेस्ट की तरह ही लाल मिट्टी की टर्निंग पिच पर खेला जा सकता है। वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव या मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।
गुजरात क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 11 पिच (5 लाल और 6 काली मिट्टी की) हैं। डे-नाइट टेस्ट पिच नंबर-5 पर खेला गया था, जो लाल मिट्टी से बनी थी। यहां पहले दिन से ही पिच पर धूल उड़ने लगी थी और मैच 6 सेशन भी नहीं चला था। हालांकि, आखिरी टेस्ट पिच नंबर-4 पर खेला जाएगा। इसे मार्क कर दिया गया है। यह पिच लाल मिट्टी से बनी है, जहां स्पिनर्स के साथ बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलेगी।’

बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज को मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह निजी कारण से टेस्ट और टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही शादी कर सकते हैं। उसी की तैयारी के लिए छुट्टी ली है। बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज या उमेश को मौका मिल सकता है। यह देखने वाली बात होगी कि ओपनर के तौर पर कुछ खास नहीं कर सके शुभमन गिल को मौका दिया जाता है या नहीं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारत को मैच जीतना या ड्रॉ जरूरी
यह मैच ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। फाइनल के लिए भारत को यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड टीम बाहर हो गई। यदि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट हारती है, तो पॉइंट्स के आधार पर ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। साथ ही यह सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी।
इसके साथ ही टीम इंडिया के पास ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे सफल टीम बनने का भी मौका है। भारत ने अब तक 6 टेस्ट सीरीज में 16 में से कुल 11 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं, वहीं इंग्लैंड ने 20 में से 11 जीते और 6 हारे हैं।

अश्विन और अक्षर संभालेंगे स्पिन की कमान
भारत इस टेस्ट में भी पिछले मैच की तरह 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता है। स्पिनर की कमान एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल संभालेंगे। तीसरे स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर का खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैटिंग ऑप्शन को पहले मौका देने की बात कह चुके हैं।
2 स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ टेस्ट में उतर सकता है इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम पिछले टेस्ट की गलती नहीं दोहराना चाहेगी। पिछले टेस्ट में टीम सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर जैक लीच के साथ उतरी थी। कप्तान और पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट को खुद बॉलिंग करनी पड़ी थी। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में दूसरे स्पिनर डॉम बेस को मौका मिल सकता है। बेस ने चेन्नई में पहले टेस्ट में अच्छी बॉलिंग की थी। बेस के लिए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर किया जा सकता है।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अहमदाबाद में मैच के दौरान 5 दिन तक मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मैच नंबर-4 पिच पर होगा, जहां स्पिन को ज्यादा मदद मिलेगी। पिच पर थोड़ी घास छोड़ी जा सकती है, जिससे पहले दो दिन फास्ट बॉलर्स और बैट्समैन को मदद मिलेगी। इससे पिच जल्दी टूटेगी भी नहीं। ऐसे में यह मैच 5 दिन भी चल सकता है। पिच पर थोड़ा समय गुजारने वाले बैट्समैन के बल्ले से जमकर रन भी बन सकते हैं।
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
- भारत: शुभमन गिल/मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज/उमेश यादव।
- इंग्लैंड: डॉम सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), ऑली पोप, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।