इंदौर एमपी का सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित शहर है.
Indore- EOW के एक कर्मचारी और उसके परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद उन्हें विजय नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अकेले मार्च के 3 दिन में ही 452 नए पॉजिटिव और 6 दिन में 880 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इंदौर में अब तक 838517 टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 60210 मरीज संक्रमित पाए गए.जबकि 58049 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.वहीं 933 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी.
रिकवरी रेट घटी
रिकवरी रेट की बात करें तो ये घटकर अब 96.41 फीसदी पर पहुंच गई है.पिछले 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज स्कीम नंबर-54 में 10 मरीज मिले हैं. वहीं सिलिकॉन सिटी में 8,जूनी इंदौर में 7,सुदामा नगर और स्कीम नंबर-114 में 6-6 मरीज मिले हैं.वहीं,संगम नगर में 5,भोलाराम उस्ताद मार्ग क्षेत्र में 4,विजय नगर, स्कीम नंबर-71,राजमहल कालोनी,त्रिवेणी नगर,चितावद नगर,माली मोहल्ला,सुखदेव नगर में 3-3 मरीज मिले हैं.
पूरे परिवार को कोरोना
शहर के सुखलिया इलाके में तो कोरोना ने पूरे परिवार को चपेट में ले लिया है.यहां EOW के एक कर्मचारी और उसके परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके बाद उन्हें विजय नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 20 साल की युवती को बाईपेप मशीन पर रखा गया है,जबकि तीन लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जबकि इस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का 10 फरवरी को टीकाकरण हुआ था.