ऑन लाइन धोखाधड़ी: भोपाल में युवती से जीवन साथी डॉट कॉम पर दोस्ती की; नाईजीनियर और असम की लड़की ने कीमती गिफ्ट भेजने के बहाने सवा लाख रुपए भी लिए

ऑन लाइन धोखाधड़ी: भोपाल में युवती से जीवन साथी डॉट कॉम पर दोस्ती की; नाईजीनियर और असम की लड़की ने कीमती गिफ्ट भेजने के बहाने सवा लाख रुपए भी लिए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 13 ATM कार्ड, 11 बैंक पास बुक, 9 बैंक चेकबुक, 92 सिम, 4 पेन ड्राइव और 1 राईटर भी जब्त किया है।

  • सायबर क्राइम भोपाल की टीम ने आरोपियों को बंटी-बबली नाम दिया
  • आरोपियों के खातों में साढ़े 4 लाख रुपए से ज्यादा जमा मिले

जीवन साथी डॉट कॉम के नाम पर भोपाल की एक युवती से ऑन लाइन धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दोस्ती कर पीड़िता से कीमती गिफ्ट भेजने के बहाने सवा लाख रुपए से ज्यादा भी ले लिए। धोखाधड़ी की शिकायत पर सायबर क्राइम भोपाल की टीम ने दिल्ली से एक नाईजीरियन नागरिक और असम की एक लड़की को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल फोन की करीब 100 सिम और साढ़े 4 लाख रुपए से ज्यादा खातों में जमा मिले। पुलिस ने उन्हें बंटी-बबली नाम दिया है।

सायबर क्राइम पुलिस के अनुसार युवती ने ऑन लाइन धोखाधड़ी की शिकायत की थी। युवती ने बताया कि जीवन साथी डॉट कॉम पर युवती ने अपनी प्रोफाईल बनाई थी। नवंबर 2020 में एक अनजान नंबर में विदेशी वॉट्सअप चैटिंग व वॉट्सअप कॉल के माध्यम से दोस्ती हुई। उसने प्रोफाइल का हवाला देते हुए कहा कि वह अमेरिका से बोल रहा है।

उसने कहा कि वह सब कुछ छोड़कर भारत आ रहा है। इसके लिए वह अपना सामान पहले भेज रहा है। सामान बहुत कीमती है। वह उसके अलावा किसी पर विश्वास नहीं कर सकता है। इसके बाद एक महिला का कॉल आया। उसने कहा कि वह जनता कोरियर सर्विस दिल्ली से बोल रही है।

उनके नाम पर एक लगेज आया है। इसे छुड़ाने के लिए कस्टडी चार्ज एवं पेनाल्टी चार्ज देना होगा। यह करीब 1 लाख 26 हजार 700 रुपए है। युवती ने उसके कहने पर रुपए जमा कर दिए, लेकिन उसके बाद आरोपियों ने फोन बंद कर लिए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उन्हें बुधवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मूलत: नाईजीरिया निवासी अलीका इशोमा स्टीवन और मूलत: मिजोरम निवासी थरमावी के रूप में हुई। अलीका नई दिल्ली में एक ब्यटूी पार्लर संचालित करता है, जबकि थरमावी नई दिल्ली में कपडे व्यवसाय करती है।

प्रोफाइल बनाते हैं

अलीका ने बताया उन्होंने जीवन साथी डॉट कॉम, डायवगसी डॉट कॉम एवं अन्य मेट्रोमोनियल साइट पर प्रोफाईल बनाए हैं। इसके माध्यम से वे दोनों भारत में लोगों से दोस्ती करते हैं। उसके बाद उन्हें बातों में फंसाकर विदेश से गिफ्ट/लगेज भेजने का बताकर विश्वास में ले लेते थे। दूसरा साथी कॉल कर उनसे कस्टडी चार्ज एवं पेनाल्टी चार्ज के नाम पर रुपए दूसरे के खातों में जमा करवा देते थे। वह ATM से रुपए निकाल लेते थे। अन्य राज्यों में भी उन्होंने इसी तरह से लोगों धोखाधड़ी की है।

आरोपियों से यह मिला

सायबर क्राइम भोपाल की टीम ने आरोपी थरमावी के विभिन्न फ्रॉड खातों में कुल 4,66,591/- रुपए ब्लॉक करवाए। उनके पास से 16 मोबाइल फोन, 13 ATM कार्ड, 11 बैंक पास बुक, 9 बैंक चेक बुक, 92 सिम, 4 पेन ड्राइव और 1 राईटर भी जब्त किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link