कार्रवाई के विराेध में कांग्रेस: गुंडे के कब्जे से साढ़े तीन कराेड़ रुपए की डेढ़ बीघा सरकारी जमीन डेढ़ घंटे में मुक्त करवाई

कार्रवाई के विराेध में कांग्रेस: गुंडे के कब्जे से साढ़े तीन कराेड़ रुपए की डेढ़ बीघा सरकारी जमीन डेढ़ घंटे में मुक्त करवाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Three And A Half Crores Rupees Bigha Government Land Freed From Goon’s Occupation In One And A Half Hours

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • दाे बार जिलाबदर हाे चुके नाहरु खान ने खाचरौद रोड पर कर रखा था कब्जा, 31 केस दर्ज हैं उसके खिलाफ

खाचरौद रोड पर गुंडे नाहरु उर्फ चाकू के कब्जे से पुलिस और प्रशासन ने बुधवार को साढ़े तीन करोड़ रुपए कीमत की डेढ़ बीघा जमीन मुक्त करवाई। उसके खिलाफ स्टेशन रोड थाने में लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, घर में घुस मारपीट सहित अन्य धाराओं में 31 प्रकरण दर्ज हैं। वह दो बार जिलाबदर हो चुका है। सुबह 10:30 बजे शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक चली। अलग-अलग सात निर्माण तोड़े गए। कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने कलेक्टोरेट में धरना देकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही खाचरौद रोड पर माहेश्वरी प्रोटीन्स के पास हुई। करीब 10:30 बजे एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, माणकचौक थाना प्रभारी अय्यूब खान, तहसीलदार नवीन गर्ग पुलिस फोर्स और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ जेसीबी, वज्रवाहन और फायरब्रिगेड की लॉरी लेकर पहुंचे। शेरानीपुरा निवासी मसरूफ पिता अब्दुल हमीद सहित कई लोग मौजूद थे। मौजूद लोगों और महिलाओं ने कार्यवाही का विरोध किया। पुलिस ने लोगों को हटाया और जेसीबी से निर्माण तुड़वाना शुरू किया। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कब्जा हटाने के लिए मंगलवार को नोटिस दिया था। बुधवार को दल-बल के साथ सुबह 10:30 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और कब्जे की जमीन पर हुआ निर्माण जेसीबी से तुड़वाया।

तीन जेसीबी लेकर पहुंचा दल सरकारी जमीन के अलावा अन्य जमीनों पर भी कब्जा- कलेक्टर गाेपालचंद्र डाड ने बताया दो गोडाउन, दो मकान, दो तबेले और एक गुमटी रखकर पांच हजार वर्गफीट जमीन पर अवैध निर्माण और शेष भूमि पर चने की फसल बो कर अतिक्रमण किया गया था। एक गोडाउन इंदौर टेंट हाउस को 15 हजार रुपए प्रति माह किराए पर दे दिया था। आरोपी ने सर्वे नं. 240 एवं मिडटाउन की बाउंड्री के बीच की .200 हेक्टेयर जमीन और अखिल भारतीय पुष्करण सेवा परिषद की 0.200 हेक्टेयर भूमि एवं तीन अन्य व्यक्तियों के भूखंडों पर भी अवैध कब्जा कर रखा था जिसे मुक्त करवाया है।

कार्रवाई : 32 गुंडों से 30 करोड़ से अधिक भूमि मुक्त करा चुके अब तक

एएसपी एसके पाटीदार ने बताया एक साल से गुंडे, तस्कर, माफिया, सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही में करीब 30 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की भूमि मुक्त करवाई है। जावरा में 20, नामली में दो, स्टेशन रोड और बिलपांक थाने के तीन-तीन क्षेत्रों में 32 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हुई है। इसके अलावा अर्जुन नगर में झोपडिय़ां बनाकर और खेती कर लोगों ने नगर निगम की 18.344 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा कर लिया था। पिछले साल कार्यवाही कर करीब 40 करोड़ रुपए कीमत की शासकीय भूमि मुक्त करवाई गई थी।

90 लोगों की सूची दी है
एसपी गौरव तिवारी ने बताया जिले के गुंडे, माफिया, तस्कर, सूदखोर 90 लोगों की सूची जिला प्रशासन को दी है। आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन अतिक्रमण और अन्य जानकारी एकत्र कर रहा है। बुधवार को खाचरौद रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। पहले जावरा, नामली तथा बिलपांक थाना क्षेत्र के स्थानों पर कार्यवाही हो चुकी है।

हत्या का भी केस है
सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया आरोपी नाहरु पिता छोटे खां के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, घर में घुसकर मारपीट तथा बलवा, धार्मिक स्थान का दुरुपयोग, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में 31 प्रकरण दर्ज है। इनमें से 6 प्रकरण आर्म्स एक्ट के हैं। अपराधी किस्म का व्यक्ति होने से दो बार उसे जिलाबदर किया जा चुका है।

तीन बिस्वा जमीन है
मसरूफ ने बताया तीन बिस्वा जमीन पर भूसा रखने के लिए शेड बनवाया था। पिताजी अब्दुल हमीद पिता अब्दुल अहमद खान के समय से नजूल की तीन बिस्वा जमीन पर निर्माण है। आवश्यक शुल्क जमा करवाते हैं। बाद में मवेशी बांधने के लिए 80 फीट जमीन पर निर्माण किया था। जिस स्थान पर अतिक्रमण तोड़ा गया है वह मेरी और रिश्तेदार जहूर की जमीन है।

विरोध : दस्तावेज बताने का समय नहीं दिया

नगरनिगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शेरानी ने बुधवार दोपहर कलेक्टोरेट में धरना दिया। अन्य कांग्रेस के अन्य नेता साथ थे। निजी जमीन के आसपास हुए निर्माण को बना सूचना के तोड़ने का विरोध करते हुए एडीएम जमना भिड़े को ज्ञापन सौंपा। पक्ष रखने के लिए संबंधित को सूचना नहीं दी। प्रार्थी जहूर खां को जानकारी नहीं है कि उसके खिलाफ तहसील न्यायालय में कोई प्रकरण दर्ज हुआ है। दोपहर 4 बजे नोटिस दिया और सुबह निर्माण तोड़ दिया। जहूर खां सीमांत कृषक है। सर्वे नंबर 240 की 1.940 हेक्टेयर जमीन है। प्रार्थी को अपना पक्ष रखने का मौका देने और दस्तावेज प्रस्तु करने की बात कही परंतु सुबह 11 बजे कार्यवाही कर दी।

खबरें और भी हैं…



Source link