- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Coronavirus Cases Today Updates | EOW Employee Family Test Postive For COVID As Active Patients Increased In MP Indore City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है, बड़ी संख्या में बुजुर्ग टीका लगवा रहे हैं।
इंदाैर में एक बार फिर से कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। लगातार मरीजाें की संख्या बढ़ने से लाेगाें की बेचैनी बढ़ने लगी है। लगातार डेढ़ साै के ऊपर मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। अब ताे यह फिर से पूरे परिवार को चपेट में लेने लगा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। ईओडब्ल्यू में कार्यरत कर्मचारी और परिवार के पांच लोग पॉजीटिव आ गए हैं। जिसके बाद उन्हें विजय नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार सुखलिया क्षेत्र निवासी पूरा परिवार भर्ती हुआ। एक निजी लैब में जांच करवाई गई थी। एक मार्च काे सभी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इनमें से 20 वर्षीय युवती को बाईपेप मशीन पर रखा गया है। जबकि तीन लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। गौरतलब है कि इस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को 10 फरवरी का टीकाकरण हुआ था।
नए मरीज 162, एक्टिव मरीजों की संख्या 1200 के पार
शहर में लगातार दूसरे दिन भी डेढ़ सौ से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। 162 नए पाॅजिटिव मरीजाें के सामने अाने के बाद एक्टिव मरीजाें की संख्या 1228 पर पहुंच गई है। यदि 11 फरवरी की बात करें तो एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 280 तक पहुंच गई है। ऐसे में 23 दिन में एक्टिव मरीज 5 गुना से भी ज्यादा हो गए हैं। देर रात सिर्फ 1642 टेस्ट हुए, जिसमें 1459 निगेटिव, जबकि 162 पाॅजिटिव मरीज मिले। 21 की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव रही। मार्च के 3दिनों में ही 452 नए पाॅजिटिव और 6 दिनों में 880 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में 838517 टेस्ट मरीजाें की 60210 मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें से 58049 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, 933 की मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह अब 96.41 पर पहुंच गया है।
मप्र में तीन हजार के पार हुए एक्टिव मरीज
मप्र में नए पाॅजिटिव 400 के पार हो गए हैं। मौजूदा पाॅजिटिव भी 3000 के पार चले गए हैं। लगातार सात दिन से तीनाें से पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 300 से ज्यादा आ रही है। देर रात प्रदेश में 417 नए पाॅजिटिव मरीज सामने अाए। भोपाल में 90, जबलपुर में 16, उज्जैन, छिंदवाड़ा और बैतूल में 14-14, बुरहानपुर में 8, खरगोन में 7, धार में 5 मरीज मिले हैं। 13 जिलों में मरीजाें की संख्या शून्य रही। वहीं, 7 जिलों में 1-1, 6 जिलों में 2-2 और 5 जिलों में 3-3नए पाॅजिटिव मिले हैं। अभी 3,097 मौजूदा पाॅजिटिव मरीज हैं। जिसमें भोपाल में 567, जबलपुर में 124, छिंदवाड़ा में 106, बैतूल में 103, उज्जैन में 93, दमोह में 62, बुरहानपुर और रतलाम में 57-57, राजगढ़ में 55, श्याैपुर में 45 मरीज अभी एक्टिव हैं।
स्कीम नंबर 54 में 10 मरीज मिले
पिछले 24 घंटे में इंदौर में स्कीम नंबर-54 में 10, सिलिकाॅन सिटी में 8, जूनी इंदौर में 7, सुदामा नगर और स्कीम नंबर-114 में 6-6 मरीज मिले हैं। वहीं, संगम नगर में 5, भोलाराम उस्ताद मार्ग क्षेत्र में 4, विजय नगर, स्कीम नंबर-71, राजमहल कालोनी, त्रिवेणी नगर, चितावद, माली मोहल्ला, सुखदेव नगर में 3-3 मरीजों में लक्षण दिखे हैं। 56 इलाकों में जहां 1-1, वहीं, 18 क्षेत्रों में 2-2 लोगों में लक्षण देखने में आए हैं।