इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि मौजूदा टीम इंडिया को इतिहास की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम बनने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है. ( PHOTO- AP)
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) का मानना है कि मौजूदा टीम इंडिया (Team India) को इतिहास की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम बनने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है.
दरअसल, कोहली की टीम इंडिया अब तक की सबसे मजबूत टीम है, इससे जुड़े सवाल पर गावस्कर ने स्टीव वॉ (steve waugh) की अगुवाई वाली 1990 की ऑस्ट्रेलियाई टीम और 1970-80 में क्लाइव लॉयड (Clive Llyod) की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम से इसकी तुलना की थी. हालांकि, स्वान इससे सहमत नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि कोहली को वॉ और लॉयड जैसे कप्तानों की फेहरिस्त में शामिल करना जल्दबाजी होगी.
IND vs ENG: कोहली और पंत की बातों में फंसे जैक क्राउली, अगली ही गेंद पर हो गए आउट
धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ज्यादा बेहतर थी: ग्रीम स्वानअपनी इस सोच के समर्थन में स्वान ने कहा कि 2012 में मैंने जिस भारतीय टीम के खिलाफ खेला था, वो कोहली की अगुवाई वाली मौजूदा टीम से बेहतर थी. मेरा मतलब है कि हम भारत को कैसे हराते, शायद मैं दोबारा नहीं जान पाऊंगा. तब की भारतीय टीम अच्छी थी. मेरा सोचना है कि तब भारत के पास अच्छा कप्तान भी था. मुझे लगता है कि ये बहुत मुश्किल है कि हम विराट कोहली को क्लाइव लॉयड, स्टीव वॉ जैसे कप्तानों की लिस्ट में रखें. क्योंकि एक कप्तान को इस बात पर आंका जाता है कि उनकी टीम कितना बेहतर कर रही है.
‘विराट अच्छे कप्तान हैं, लेकिन बेस्ट बनने में वक्त’
इस ऑफ स्पिनर ने आगे कहा कि मौजूदा टीम इंडिया इस वक्त काफी अच्छी है. उसने दो महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया. फिर भी मुझे नहीं लगता कि जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम का सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी ने सामना किया था, मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम उसके मुकाबले में कहीं खड़ी होती है. ऐसे में आपको अच्छा लगे या नहीं, मेरा ये मानना है कि विराट बहुत अच्छे कप्तान हैं. उनके पास एक अच्छी टीम है. लेकिन उनकी अगुवाई टीम भारतीय टीम को इतिहास की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम बताना थोड़ी जल्दबाजी होगी. हालांकि. ये बात सही है कि विराट ऑल टाइम बेस्ट कप्तानों की लिस्ट में जगह बनाने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं.
IND vs ENG: स्टोक्स ने सिराज से कहा कुछ ऐसा कि भड़क गए कोहली, अंपायर को बीच में कूदना पड़ा
भारत के पास WTC में सबसे सफल टीम बनने का मौका
बता दें कि कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अभी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है और उसके पास वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही सबसे सफल टीम बनने का मौका भी है. भारत ने अब तक 6 टेस्ट सीरीज में 16 में से 11 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं. उसके खाते में सबसे ज्यादा 490 प्वाइंट्स हैं. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. उसने 11 में से 7 टेस्ट जीते औऱ 4 हारे हैं और उसके 420 प्वाइंट्स हैं. अगर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो भारत को 10 जबकि जीतने पर 30 अंक मिलेंगे. इन दोनों ही स्थिति में हमारे 500 या उससे अधिक प्वाइंट्स हो जाएंगे. टीम इंडिया ऐसा करने वाली पहली टीम बन सकती है.