चोर गिरोह गिरफ्तार: नानाखेड़ा थाना एसआई की लिंक से रतलाम पुलिस ने पकड़ा चोरों का बड़ा गिरोह

चोर गिरोह गिरफ्तार: नानाखेड़ा थाना एसआई की लिंक से रतलाम पुलिस ने पकड़ा चोरों का बड़ा गिरोह


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • लूट व दर्जनभर चोरियां कबूली, 15 लाख रुपए का माल बरामद

नानाखेड़ा थाने के एसआई तरुण कुरील और आरक्षक भंवरलाल यादव व अनिल आर्य से मिले लिंक से रतलाम पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह ने लूट व दर्जनभर चाेरियां कबूल की हैं। रतलाम पुलिस ने गिरोह से करीब 15 लाख के जेवरात व अन्य माल बरामद किया है।

दरअसल, रतलाम में पिछले साल 5 मार्च को चांदनी चौक निवासी कुतबुद्दीन के घर, 19 मार्च को माणक चौक थाना क्षेत्र के जैन मंदिर करमदी से चांदी का मुकुट और 11 जुलाई को शुभम रेसीडेंसी निवासी सोनाली बोराना के घर में घुसकर उसकी सास पुखराज बाई की आंखों में मिर्ची झोंककर सोने की चेन लूट हुई थी। रतलाम पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही थी। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी थी।

इसी बीच उज्जैन के नानाखेड़ा थाने में पदस्थ एसआई तरुण कुरील को उनके मुखबिर ने रतलाम में हो रहे अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों की सटीक खबर दी। मुखबिर ने बताया कि उज्जैन के भाटपचलाना थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी भरत पिता रामाजी चंद्रवंशी, कृष्णपाल पिता नागूलाल चंद्रवंशी और हुसैन पिता नजीर मोहम्मद निवासी गावड़ी रतलाम में अपराधों को अंजाम देने के बाद वहां से फरार होकर उज्जैन भाग आते हैं।

उनके अपराधों में अतिरिक्त विश्वबैंक कॉलाेनी निवासी शिवकुमार पिता बद्रीलाल, नारायण सिंह पिता रूप सिंह निवासी अंतलवासा भाटपचलाना, अशोक पिता प्रभुलाल निवासी मड़ावदा, महेश पिता ईश्वरलाल निवासी बिलपांक रतलाम और शाहरुख पिता सहादत निवासी उज्जैन मदद करते हैं। खबर मिलने के बाद एसआई तरुण ने आरक्षक भंवरलाल यादव और अनिल आर्य के साथ पुख्ता जानकारी जुटाई। पूरी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने रतलाम एसपी गौरव तिवारी को जानकारी दी। रतलाम पुलिस ने उज्जैन पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख के जेवरात बरामद किए।

खबरें और भी हैं…



Source link