- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Flight Service Started For Indore Maharashtra Pune And Surat, Industrial Sector Will Get Increased
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर से जल्दी ही महाराष्ट्र के पुणे और गुजरात के सूरत के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो सकती है। फ्लायबिग और एयर इंडिया ने इसे शुरू करने के लिए सहमति दे दी है। अब DGCI से अनुमति के बाद यह शुरू हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों प्रमुख औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल से मिलकर मांग की थी कि इंदौर से पुणे और सूरत के लिए फ्लाइट शुरू होना चाहिए। उन्होंने इन दोनों शहरों के औद्योगिक कनेक्शन की बात कही थी। अभी इन शहरों के लिए फ्लाइट नहीं होने से उन लोगों को कनेक्टिंग उड़ान लेना होती है जिससे किराया और समय दोनों ज्यादा लगता है।
विमान आते ही हो जाएगी शुरुआत
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लायबिग एयरलाइंस के अधिकारियों से सूरत की उड़ान शुरू करने के लिए बात की तो वे तैयार हो गए हैं। कंपनी का एक विमान इसी माह आने वाला है। इसके बाद कंपनी इस फ्लाइट को शुरू कर देगी। इसके अतिरिक्त एयर इंडिया के अधिकारियों के साथ चर्चा कर पुणे के लिए उड़ान शुरू करने पर सहमति बनी है। यह फ्लाइट भी जल्दी ही शुरू हो जाएगी।
इसी माह के अंत में समर शेड्यूल भी लागू हो रहा है, जिसमें कई शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी। इस शेड्यूल में लॉकडाउन के पहले जिन शहरों के लिए उड़ानें चलती थीं, लगभग सभी शहरों के लिए उड़ानें वापस शुरू होने की संभावना है। कुछ नए शहर भी इस माह के अंत तक जुड़ जाएंगे।