नई व्यवस्था: अब एमपी ऑनलाइन से ही भरना होंगे बिजली बिल; जोन कार्यालयों के कैश काउंटर बंद होंगे

नई व्यवस्था: अब एमपी ऑनलाइन से ही भरना होंगे बिजली बिल; जोन कार्यालयों के कैश काउंटर बंद होंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Now Electricity Bills Will Have To Be Paid By MP Online Only; Cash Counters Of Zone Offices Will Be Closed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिल प्रति लेकर सेंटर पर राशि जमा कर सकेंगे उपभोक्ता। प्रतीकात्मक फोटो

  • यह सेवा 1 अप्रैल से शुरू होगी

बिजली कंपनी के जोन कार्यालयों पर संचालित कैश काउंटर पर अब लोग अपने बिजली बिल जमा नहीं कर सकेंगे। उन्हें एमपी ऑनलाइन के सेंटर पर बिजली बिल जमा करना होंगे। यहां पर उनसे बिल जमा करने का अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बिजली कंपनी की ओर से प्रति बिल की राशि एमपी ऑनलाइन के सेंटर को भुगतान किया जाएगा यानी लोगों के बिजली बिल कियोस्क सेंटर पर मुफ्त में जमा हो सकेंगे। ऐसे में लोगों को जोन कार्यालय नहीं लगना पड़ेगा। 1 अप्रैल से यह व्यस्था लागू होगी। जिसमें जोन कार्यालयों पर संचालित कैश काउंटर बंद किए जाएंगे। बिजली कंपनी के एसई आशीष आचार्य ने बताया शहर में संचालित नौ जोन पर चल रहे कैश काउंटर बंद किए जाकर बिल जमा करने की सुविधा अब एमपी ऑनलाइन सेंटर पर शुरू की जाएगी।

जहां उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लोगों को केवल बिल की राशि ही जमा करना होगी। एमपी ऑनलाइन सेंटर को बिजली कंपनी की ओर से बिल जमा करने के एवज में राशि दी जाएगी। यह सुविधा शुरू होने से लोगों को जोन कार्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर बिल की राशि जमा कर सकेंगे। शहर के करीब एक लाख 29 हजार उपभोक्ताओं के लिए 1 अप्रैल से उक्त सुविधा शुरू की जाएगी। विपरीत परिस्थतियों जैसे- सर्वर डाउन होने जैसी स्थिति में जरूर कैश काउंटर खोल कर बिल की राशि जमा की जाएगी। लोगों को घर-घर बिजली बिलों का वितरण पूर्व की तरह होता रहेगा।

बिल प्रति लेकर सेंटर पर राशि जमा कर सकेंगे
एसई ने बताया कि बिजली कंपनी की प्लानिंग में अभी केवल बिल की राशि जमा करने की सुविधा एमपी ऑनलाइन सेंटर पर की जा रही है। जहां पर लोगों को अपने वर्तमान बिजली बिल की प्रति लेकर जाना होगा। शहर के किसी भी एमपी ऑनलाइन सेंटर पर बिल की राशि जमा की जा सकेगी।

यह होंगे फायदे

  • लोगों को जोन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
  • नजदीकी एमपी ऑनलाइन सेंटर पर बिल जमा कर सकेंगे।
  • लोगों को इसके लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान सेंटर को नहीं करना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link