प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: इलाज के लिए केंद्र पहुंची प्रसूता काे एएनएम ने लाैटाया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: इलाज के लिए केंद्र पहुंची प्रसूता काे एएनएम ने लाैटाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिचगाेहन में लगाए टांके में दर्द की समस्या हाेने पर पहुंची प्रसूता काे यहां पदस्थ एएनएम ने इलाज किए बिना लाैटा दिया। उसने प्रसूता से कहा कि दर्द हो रहा है तो मैं क्या करूं। इसके बाद परिजन ने निजी अस्पताल में इलाज करवाया। इस पर 40 हजार रुपए खर्च हाे गए।
12 दिसंबर 2020 को चिचगोहन क्षेत्र के पलासी निवासी इंदर सिंह सोंनगरे ने अपनी बेटी रोशनी पति विश्वजीत शक्तावत (30) को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से छुट्टी हाेने पर वे बेटी को घर भी ले आए। तीन-चार दिन बाद बेटी काे अस्पताल में लगाए टांकों में दर्द होने लगा। ताे पिता इलाज के लिए वापस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसे ले गए। जहां पदस्थ एएनएम संगीता जाधव ने प्रसूता की गंभीर हालत देख कहा कि मैं क्या कर सकती हूं। इतना कहकर लाैटा दिया। इसके बाद इंदर सिंह ने बेटी का निजी अस्पताल में इलाज कराया। इसमें 40 हजार खर्च हुए। उन्हाेंने कहा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में इलाज के दाैरान लापरवाही हाेने से बेटी काे पस पड़ गया था। इस तरह इलाज में लापरवाही पहले भी इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हाे चुकी है।
डाॅक्यूमेंट्स लाए ताे जांच कर करूंगा कार्रवाई
^टांके में इंफेक्शन हो जाता है। मेरे पास डाक्यूमेंट्स लेकर आए, तो मैं जांच कर कार्रवाई करूंगा। किसी महिला को तकलीफ हो तो उन्होंने बताना चाहिए था। महीने भर बाद तकलीफ हुई तो संबंधित काे शासकीय हॉस्पिटल में दिखाना चाहिए था।
इमरान शेख, बीएमओ छैगांवमाखन

खबरें और भी हैं…



Source link