रवि शास्त्री के ऊपर बने मीम्स को लेकर गावस्कर नाराज (फोटो-AP)
India vs England: ऐसा नहीं है कि रवि शास्त्री पर पहली बार ऐसे मीम्स बने हैं. उनपर अक्सर सोशल मीडिया पर मीम्स बनते रहते हैं.
रोहन गावस्कर ने ट्वीट किया, ‘मुझे आपके बारे में पता नहीं है लेकिन रवि शास्त्री को लेकर बने मीम्स अप्रिय और निंदनीय हैं. वे उस व्यक्ति के प्रति सम्मान की कमी दिखा रहे हैं जिसने भारत के लिए 80 टेस्ट खेले हैं और अब मुख्य कोच हैं. हमें बड़े होने की जरूरत है.’
क्या है पूरा मामलामशहूर लेखिका शोभा डे ने रवि शास्त्री की फोटो के साथ एक मीम शेयर किया, जिसमें लिखा है-, ‘आपने सोचा कि मैं ड्राय स्टेट में पांच दिन तक रुकूंगा’. शोभा डे के इस ट्वीट को हेड कोच रवि शास्त्री ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये मजाक पसंद आ रहा है. इस मुश्किल समय में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाकर खुश हूं.’

रवि शास्त्री ने मीम्स पर दिया गजब जवाब
रवि शास्त्री पर बनते रहते हैं फनी मीम्स
ऐसा नहीं है कि रवि शास्त्री पर पहली बार ऐसे मीम्स बने हैं. उनपर अकसर सोशल मीडिया पर मीम्स बनते रहते हैं. भले ही लोग उनका मजाक बनाते हों लेकिन बतौर कोच उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराने वाली टीम के अंदर जीत की अलख रवि शास्त्री ने ही जलाई थी. मौजूदा सीरीज में भी इंग्लैंड से पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है. भारत ने चेन्नई में दूसरा टेस्ट जीता और उसके बाद अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट भी महज 2 दिन में ही जीत लिया. सीरीज में भारत 2-1 से आगे है