- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Police Assistance Center, Equipped With CCTV And PA System, Started At Naudrabridge, Jabalpur Before The President’s Arrival.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज ने हाइटेक पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया।
- ओमती थाना क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थल है नाैदरा ब्रिज
- राष्ट्रपति का काफिला नौदराब्रिज से होकर ही निकलेगा
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पुलिस भी तैयारियों में जुटी है। ओमती पुलिस ने नौदरा ब्रिज स्थित पुलिस सहायता केंद्र को हाइटेक सुविधाओं से लैस किया है। चौराहे से जुड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों को CCTV से कनेक्ट किया गया है। इस सहायता केंद्र के मॉनीटर से बैठकर निगरानी हो सकेगी। वहीं पीए सिस्टम भी लगाया गया है। इसकी मदद से एक स्थान से ही चौराहे को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
जानकारी के अनुसार नौदरा ब्रिज स्थित पुलिस सहायता केंद्र सुरक्षा और व्यवसायिक गतिविधियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देर रात तक यहां चहल-पहल बनी रहती है। पास में ही चौपाटी है। इसे भी CCTV से कनेक्ट कर पुलिस सहायता केंद्र से जोड़ा गया है। इसके अलावा नौदरा ब्रिज, नेहरू तिराहा, सिविक सेंटर मोड़, करमचंद मोड़ को CCTV से कवर किया गया है। इसकी मॉनीटरिंग डिस्प्ले पर पुलिस सहायता केंद्र से होगी।

चौकी के अंदर से ही पूरे क्षेत्र की कर पाएंगे निगरानी।
शहर में इसी तरह हाइटेक पुलिस सहायता केंद्र खुलेंगे
SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने इसका शुभारंभ करते हुए बताया कि ओमती थाना क्षेत्र का यह दूसरा हाइटेक पुलिस सहायता केंद्र है। इससे पहले ओमती चौक पर अजाक थाने के पुराने भवन को रेनोवेशन कर पुलिस हाइटेक पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ हो चुका है। TI एसपीएस बघेल ने बताया कि जल्द ही नेपियर टाउन में भी पुलिस सहायता केंद्र को हाइटेक बनाया जाएगा। इस मौके पर CSP ओमती आरडी भारद्वाज, SI सतीश झारिया, SI समीर खान सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
व्यापारियों की अर्से से थी मांग
स्थानीय व्यापारी अर्से से पुलिस सहायता केंद्र को चालू करने की मांग कर रहे थे। अभी यहां डायल-100 का फिक्स प्वाइंट निर्धारित है। TI ने SP बहुगुणा से यहां ASI स्तर के अधिकारी की तैनाती के लिए भी मांग रखी है। SP ने प्रमोशन के बाद मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। इस चौराहे पर 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी रहने से जहां आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगा। वहीं व्यवसायियों को भी सुरक्षा का अहसास होगा।

SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने शहर में जल्द ही दूसरे पुलिस सहायता केंद्रों को भी हाइटेक बनाने की बात कही।

TI ओमती एसपीएस बघेल सहित थाने का पूरा स्टाफ।