दिशा पटानी ने की सचिन तेंदुलकर के वीडियो की तारीफ (Disha Patani, Sachin Tendulkar/Instagram)
मास्टर ब्लास्टर के इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) के रोंगटे खड़े हो गए हैं. दिशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सचिन के इस वीडियो को शेयर करते हुए इसकी जमकर तारीफ की है.
सचिन तेंदुलकर के करियर ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया और भारत की जनता को अपना उपासक बना लिया. फैन्स उन्हें आज भी ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में देखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों जैसे ग्लेन मैकग्रा, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, शेन वॉर्न और लसिथ मलिंगा के सामने सचिन तेंदुलकर की शुरुआती असफलताओं के बाद उन्हीं विरोधियों के खिलाफ उनकी यादगार पारियों को दिखाया गया है.
साउथ इंडियन एक्ट्रेस ने राजकोट के लिए भरी उड़ान, बुमराह संग लेंगी सात फेरे?
बेंगलुरु स्थित एक भारतीय ऑनलाइन शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी अनअकेडमी ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर के साथ एक पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इस डील के तहत सचिन तेंदुलकर जिंदगी के पाठ शेयर करेंगे. अनअकेडमी की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज की एक सीरीज में सचिन मेंटर बनेंगे.
WIvsSL: कायरन पोलार्ड ने 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के, युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की
इस बीच ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की अभिनेत्री दिशा पटानी के इस वीडियो को देखने के बाद रोंगटे खड़े हो गए है. दिशा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- रोंगटे खड़े हो गए. शुक्रिया सचिन तेंदुलकर, मुझे इस गेम से प्यार करने के लिए मजबूर करने को. आपका पैशन प्रेरणादायी है.
Goosebumps. Thank you @sachin_rt for making me fall in love with the game. Your passion is inspiring. Here’s to never giving up! #TheGreatestLesson #SachinUnacademyFilm pic.twitter.com/zRDdGQRlhf
— Disha Patani (@DishPatani) March 2, 2021
बता दें कि 5 मार्च से शुरू हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 में सचिन तेंदुलकर हिस्सा ले रहे हैं. इस सीरीज के लिए सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह सहित कई दिग्गज क्रिकेटर रायपुर पहुंच चुके हैं. 47 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में भारत के दिग्गजों का नेतृत्व करेंगे. कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले साल सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज के उद्घाटन संस्करण को स्थगित करना पड़ा था. यह टूर्नामेंट अब फिर से शुरू होगा, जो पिछले साल अचानक ही खत्म हो गया था.