सांड की लड़ाई में बची दिव्यांग की जान: आपस में लड़े चार सांड, घर के बाहर बैठा दिव्यांग आया चपेट में, कमर में फ्रैक्चर और पैर में भी चोट

सांड की लड़ाई में बची दिव्यांग की जान: आपस में लड़े चार सांड, घर के बाहर बैठा दिव्यांग आया चपेट में, कमर में फ्रैक्चर और पैर में भी चोट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Four Bulls Fought Among Themselves, Divyang Sitting Outside The House Came In Grip, Fracture In The Waist And Also Injury To The Leg

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टोरेट कार्यालय के बाहर बीच चौराहे पर लड़ते दो सांड। ऐसे नजारे शहर में आम हैं।

शहर में घूमने वाले मवेशियों की लड़ाई में दिव्यांग घायल हो गया। घटना शहर के संत कबीर वार्ड की है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिव्यांग के कमर में फैक्चर व पैर में चोट आई है। वह पहले से एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग है। कुछ दिन पहले ही मोतीनगर थाना क्षेत्र में भी एक भैंस के हमले में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम कार्यकर्ता घायल हो गई थी।

जिला अस्तपाल में भर्ती संत कबीर वार्ड में रहने वाले विनोद बाल्मीकि (45) दिव्यांग हैं और नगर निगम में नौकरी करते हैं। बुधवार शाम वह अपने घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठे थे। इसी दौरान चार सांड लड़ने लगे। वह वहां से हटते, इसके पहले ही दो सांड लड़ते हुए उनके ऊपर आ गिरे। आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और सांडों को भगाकर उन्हें बचाया। इसके बाद 108 की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

डॉक्टरों ने बताया, सांड के गिरने से कमर में फैक्चर हो गया है। एक हाथ में इंफेक्शन होने के कारण कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन कर अलग किया गया। अब सांडों के हमले में दूसरे पैर व कमर में भी चोट आ गई है। सड़कों पर मवेशियों के लड़ने से आए दिन कोई न कोई घायल होता है, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार इन्हें शहर से बाहर नहीं छोड़ रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link