Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर की स्वच्छता देखने के लिए बुधवार को उत्तराखंड का दल आया। दल ने शहर की सफाई व्यवस्था के साथ जीरो वेस्ट वार्ड देखे। यहां की वर्किंग देख दल के सदस्य हैरान रह गए। उन्होंने पूछा ऐसा कैसे संभव हो सका।
उत्तराखंड पंचायती राज के 14 सदस्यीय दल ने जीरो वेस्ट वार्ड 73, होम कंपोस्टिंग, गार्डन कंपोस्टिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, 6 बिन सेग्रिग्रेशन, चोइथराम सब्जी मंडी स्थित बायोमैथेनाइजेशन गैस प्लांट, ड्राय वेस्ट सेंटर रीजनल पार्क, ट्रेंचिंग ग्राउंड, प्लास्टिक मैनेजमेंट व ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन कार्य देखें। कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल, संस्था बेसिक्स के श्रीगोपाल जगताप ने दल के सदस्यों को बताया कि किस प्रकार से इस वार्ड को जीरो वेस्ट बनाया।
पूर्व में इस क्षेत्र में एक समाज का भव्य आयोजन हुआ था, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोग जमा हुए थे। इस समारोह को जीरो वेस्ट समारोह बनाया गया था। गीले कचरे का निपटान उसी स्थान पर कंपोस्ट वेन के माध्यम से किया गया। दल सैफी नगर पहुंचा, इस दौरान रहवासियों से बात की और पूछा कि इसमें क्या कठिनाई आई। लोगों ने बताया निगम की टीम ने पूरी मदद की और हर समस्या का समय पर समाधान किया। इससे उन्हें कंपोस्ट बनाने में आसानी हुई।