2021 Kawasaki Ninja 300
Kawaski ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक Ninja 300 का अपडेटेड मॉडल इंडिया में लांच कर दिया है. इसकी बाजार में कीमत 3.18 लाख रुपए (एक्स- शोरूम दिल्ली) है.
मिलेगा शानदार लुक
kawasaki Ninja 300 तीन पेंट ऑप्शन KRT (Kawasaki Racing Team) livery, लाइम ग्रीन/एबोनी ड्यूल -टोन और फुल ब्लैक के साथ उपलब्ध है. नए पेंट कलर्स के अलावा ज्यादा कुछ चेंज देखने को नहीं मिले हैं. इसका डिज़ाइन पहले जैसा ही है. जैसे की फैरिंग इंटीग्रेटेड फ्रंट ब्लींकर्स, फ्रंट की ट्विन पोड हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और क्रोम हीटशील्ड एग्जॉस्ट.
ये भी पढ़ें: KTM की नई Adventurer बाइक की दिखी झलक, जानिए इस सुपर बाइक की खासियतइंजन और परफॉरमेंस
इस अपडेटेड बाइक में यूरो 5/BS 6-कॉम्पलिएंट 296 cc, पैरेलल -ट्विन, लिक्विड -कूल्ड इंजन के अलावा और कुछ बदलाव देखने को नहीं मिले हैं मतलब पहले के मॉडल की तरह यह बाइक भी 38.4bhp की पावर के साथ 27nm टार्क को जेनरेट करेगा. इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच का इस्तेमाल किया गया है.
फीचर्स
इस अपडेटेड बाइक में पूर्व के बीएस-4 मॉडल के फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसका मतलब इसमें पहले जैसा ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कन्वेंशनल बल्ब की तरह हेडलैंप और ब्लींकर्स, और LED टेल लैंप देखने को मिलेगा. इसमें 17-इंच की एलाय व्हील्स, 37 mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक हैं. सेफ्टी को धयान में रखते हुए इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल -चैनल ABS सिस्टम भी लगाया गया है.