विराट कोहली टीम का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए (फोटो-PTI)
जैक क्राउली को अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मोहम्मद सिराज के हाथों मिड ऑफ पर कैच आउट करवाया. मगर खराब शॉट खेलने से एक गेंद पहले वह विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत की बातों में उलझ गए थे
सिब्ली को पटेल ने महज दो रन पर ही बोल्ड किया और क्राउली को उन्होंने मोहम्मद सिराज के हाथों मिड ऑफ पर कैच आउट करवा दिया. भले ही क्राउली का विकेट पटेल ने लिया, मगर इस विकेट में विकेटकीपर ऋषभ पंत और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी बराबर का हाथ रहा. दोनों ने गेंदबाज का उत्साह बढ़ाने के साथ ही क्राउली पर दबाव बनाने का भी काम किया.
Pant – “Someone is getting angry, Someone is getting angry”Next ball crawley just threw is wicket😂#INDvsENG #RishabhPant pic.twitter.com/Q1QBtJksuO
— Trollmama_ (@Trollmama3) March 4, 2021
दरअसल जिस गेंद पर क्राउली आउट हुए, उससे ठीक एक गेंद पहले पंत विकेट के पीछे से कह रहे थे कि किसी को गुस्सा आ रहा है. वहीं कोहली ने अपनी टीम को कहा कि खराब शॉट आ रहा है टीम. क्राउली ने गेंद पर अधिक ध्यान न देकर पंत और कोहली की बातों पर अधिक ध्यान दे दिया और अगली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें :
IPL 2021 की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी, जानिए क्यों ट्रेंड हुआ ‘Definitely Not’
Ind vs Eng, 4th Test, Live Score: सिराज ने रूट को LBW आउट किया, भारत को तीसरी सफलता
भारत ने इंग्लैंड को पहला झटका 5.2 ओवर में डॉम सिब्ली, दूसरा झटका 7.5 ओवर में जैक क्राउली और तीसरा झटका 12.1 ओवर में जो रूट के रूप में दिया. अक्षर पटेल के टेस्ट क्रिकेट की पांचवीं पारी में क्राउली 20वें शिकार बने. पटेल ने इसी साल 13 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था.