IND VS ENG: जो रूट की कमी जानते थे मोहम्मद सिराज, कहा-जाल में फंसाया

IND VS ENG: जो रूट की कमी जानते थे मोहम्मद सिराज, कहा-जाल में फंसाया


IND VS ENG: मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट, बेयरस्टो को किया आउट (PC-AP)

जो रूट को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने LBW आउट किया, स्पिन फ्रेंडली पिच पर इस तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की.

नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट करने का लुत्फ उठया क्योंकि उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान को आउट करने के लिए सटीक रणनीति बनाई थी. सिराज ने इनस्विंग होती गेंद पर रूट को पगबाधा किया. सिराज ने इस विकेट के बारे में कहा, ‘मैं बाहर की ओर मूव होती गेंदें फेंककर रूट को आउट करने की योजना बनाना चाह रहा था. और नए ओवर की शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं एक गेंद को अंदर लेकर आऊंगा. रणनीति को अमलीजामा पहनाकर मुझे बहुत संतोष मिला. मजा आ गया.’

भारतीय तेज गेंदबाज ने इसी तरह अंदर आती गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ की कमजोरी को भांपा और 146 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार से अंदर आती गेंद पर उन्हें पवेलियन भेजा. सिराज ने कहा, ‘बेयरस्टो को शुरुआत में मैं काफी तेजी से गेंद नहीं कर रहा था लेकिन मैंने उसकी जो भी फुटेज देखी हैं, वह अंदर की ओर स्विंग होती गेंद पर आउट होता है. इसलिए मैं एक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था और लगातार गेंद को अंदर लाना चाहता था और यह काम कर गया.’

रणजी ट्रॉफी का अनुभव फायदेमंद-सिराज
विराट कोहली ने पहले दिन ज्यादातर सिराज का इस्तेमाल छोटे स्पैल में किया और उनकी योजना दबाव बनाने के लिए लगातार एक ही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करने की थी. सिराज ने कहा, ‘रणजी ट्रॉफी के समय से ही हमने अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करनी सीखी है और विशेषकर एक ही स्थान पर बिना काफी चीजें करने का प्रयोग करते हुए. यह सब धैर्य पर निर्भर करता है.’साउथ अफ्रीका की कप्तानी से हटाए गए डीकॉक, इन दो खिलाड़ियों को मिली टीम की कमान

सिराज ने कहा कि काफी रिवर्स स्विंग नहीं मिल रही थी और कोहली ने स्पष्ट कर दिया था कि तेज गेंदबाज एक छोर से गेंदबाजी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ सामान्य स्विंग मिल रही थी. इसलिए हमें पता था कि तेज गेंदबाज एक छोर से गेंदबाजी करेंगे.’ सिराज को खुश है कि ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे हों या यहां कोहली, उन्हें लगातार अपने कप्तान से हौसलाअफजाई और समर्थन मिला. पिच के बारे में सिराज ने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए शानदार विकेट है.’








Source link