IND VS ENG: मैदान पर ऋषभ पंत का स्टंट देखकर कोहली भी रह गए दंग, देखें VIDEO

IND VS ENG: मैदान पर ऋषभ पंत का स्टंट देखकर कोहली भी रह गए दंग, देखें VIDEO


IND VS ENG: चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत का स्टंट देख दंग रह गए विराट कोहली (फोटो-पीटीआई)

भारत और इंग्लैंड ( India vs England) के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे गजब का स्टंट दिखाया. जिसे देखकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अहमदाबाद. भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) मैदान पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. फिर चाहें वो बल्लेबाजी करें या विकेटकीपिंग. वो हर वक्त मैदान पर माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश करते हैं. भारत और इंग्लैंड( India vs England) के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट में भी उनकी यही खूबी नजर आई. जब इशांत शर्मा की एक गेंद को विकेट के पीछे पकड़ने के दौरान वो नीचे गिर गए और फिर अचानक स्टंट दिखाते हुए खड़े हो गए. फर्स्ट स्लिप में खड़े कप्तान विराट कोहली (virat kohli) भी पंत के इस स्टंट को देखकर हैरान हो गए. उनके इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पंत का ये वीडियो बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

इसके अलावा भी पंत ने पहले दिन विकेट के पीछे इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. इसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउली( Jack Crawley) गुस्से में आकर अक्षर पटेल की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. दरअसल, जिस गेंद पर क्राउली आउट हुए, उससे ठीक एक गेंद पहले पंत विकेट के पीछे से कह रहे थे कि किसी को गुस्‍सा आ रहा है. वहीं, कोहली ने अपनी टीम को कहा कि खराब शॉट आ रहा है टीम. क्राउली ने गेंद पर अधिक ध्‍यान न देकर पंत और कोहली की बातों पर अधिक ध्‍यान दिया और अगली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. पिछले कुछ समय से पंत विकेट के पीछे अपनी कॉमेंट्री को लेकर ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं. उन्होंने चौथे टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ किया और उनकी बातों में आकर क्राउली आउट हो गए. इसके बाद एक फैन ने पंत की स्लेजिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो अब वायरल हो रहा है.

IPL 2021 की तैयारियों के लिए चेन्‍नई पहुंचे एमएस धोनी, जानिए क्‍यों ट्रेंड हुआ ‘Definitely Not’ पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो फिफ्टी लगा चुके
पंत पिछले कुछ महीनों से अच्छे फॉर्म में हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में दो बार पचास या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में 91 और फिर दूसरे टेस्ट में नाबाद 58 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने दूसरा टेस्ट जीतने के साथ सीरीज में बराबरी की थी. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बल्ले से अपनी छाप छोड़ी थी. उन्होंने ब्रिस्बेन और सिडनी टेस्ट में 89* और 97 रन बनाए थे. इसमें से सिडनी टेस्ट ड्रॉ हुआ था तो ब्रिस्बेन में हुए सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारत 3 विकेट से जीता था और 4 टेस्ट की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.








Source link