अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट झटके (PIC: AP)
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन मेहमान टीम को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत के लिए अक्षऱ पटेल (Axar Patel) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तीन, मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ( Washington Sundar) ने एक विकेट लिया.
चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि उनसे इस फैसले को भारतीय स्पिनरों ने गलत साबित कर दिया. डोम सिब्ली और जैक क्राउली की जोड़ी क्रीज पर उतरी और कप्तान कोहली ने छठे ही ओवर में अक्षर पटेल को अटैक पर लगा दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में डोम सिब्ले का विकेट चटका दिया. सिब्ले अक्षर की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद क्राउले भी अक्षर का शिकार हुए और 9 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज को कैच दे बैठे. इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिया. उन्होंने रूट को इनस्विंग गेंद पर LBW आउट किया.
IND VS ENG: सिराज के लिए बेन स्टोक्स से भिड़ गए विराट कोहली, तेज गेंदबाज ने खोला राज
मुश्किल में फंसी इंग्लैंड को बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने संभालने की कोशिश की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. हालांकि लंच के बाद मोहम्मद सिराज ने इस जोड़ी को भी तोड़ दिया. सिराज ने बेयरस्टो को भी 28 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. इसके बाद बेन स्टोक्स और ऑली पोप पारी को संभालने में जुट गए. दोनों के बीच 111 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी हुई. स्टोक्स ने इस सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. हालांकि अर्धशतक के बाद वो उनका ध्यान भंग हो गया और वॉशिंगटन सुंदर उनका विकेट ले उड़े. इसके बाद डेन लॉरेंस ने ऑली पोप के साथ साझेदारी बनाना शुरू किया. लेकिन फिर अश्विन ने अपना रंग दिखाया और पोप को 29 रन पर आउट कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया. इसके बाद एक-एक कर इंग्लैंड के बल्लेबाज आउट होते गए और पूरी टीम 205 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में भारत ने पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं.