India vs England: पिच का मजाक उड़ा रहे माइकल वॉन को आई अक्ल, कहा-इंग्लैंड की बल्लेबाजी बहुत खराब

India vs England: पिच का मजाक उड़ा रहे माइकल वॉन को आई अक्ल, कहा-इंग्लैंड की बल्लेबाजी बहुत खराब


IND vs ENG: माइकल वॉन ने उड़ाया मोटेरा की पिच का मजाक (Michael Vaughan/Instagram)

India vs England: पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ने असाधारण टर्न नहीं लिया. बल्लेबाज अगर संभलकर खेले तो उनके लिये यह अच्छी पिच हो सकती है. हालांकि इंग्लैंड की आधी टीम टी ब्रेक से पहले पवेलियन लौट चुकी है.

नई दिल्ली. मोटेरा में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में सिर्फ दो दिनों के अंदर 10 विकेट से हारने वाली इंग्लैंड की टीम का चौथे टेस्ट में भी हालत पतली है. इस पिच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन लगातार मजाक उड़ा रहे थे. हालांकि चौथे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर सिर्फ 30 रन पर तीन विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम अब कलई खुल गई. खुद वॉन भी अब मान रहे हैं कि इंग्लैंड ने खराब बल्लेबाजी की है. इस पिच पर पहले दिन गेंद ज्यादा स्पिन नहीं कर रही है बावजूद इसके इंग्लैंड की आधी टीम टी ब्रेक से पहले ही पवेलियन लौट गई है.

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी पर वॉन ने ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड ने पिछले कुछ टेस्ट मैचों की तुलना में कहीं अधिक खराब बल्लेबाजी की. यह पिच पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के लिए बिलकुल सही है…कोई स्पिन नहीं… गेंद बल्ले पर आ रही है… अभी तक बहुत खराब बल्लेबाजी.’

इससे पहले पिछले टेस्ट में भारत की जीत के नायक अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को पहले ही सेशन ही दो झटके दिए. छठे ओवर में ही गेंदबाजी के लिए आये बायें हाथ के स्पिनर अक्षर ने ‘आर्म बॉल’ पर डोम सिबले (दो) को बोल्ड करके रवाना किया. इसके बाद जाक क्रॉउली (आठ) मिडआफ में मोहम्मद सिराज को कैच देकर लौटे. जो रूट (पांच) को सिराज ने शानदार इनस्विंगर पर पगबाधा आउट किया. पहले ही घंटे में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था.यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: कोहली और पंत की बातों में फंसे जैक क्राउली, अगली ही गेंद पर हो गए आउट

IND vs ENG: स्टोक्स ने सिराज से कहा कुछ ऐसा कि भड़क गए कोहली, अंपायर को बीच में कूदना पड़ा

पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ने असाधारण टर्न नहीं लिया. बल्लेबाज अगर संभलकर खेले तो उनके लिये यह अच्छी पिच हो सकती है. इससे पहले इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली. बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं.








Source link