इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल बोले- पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को फायदा हुआ

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल बोले- पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को फायदा हुआ


ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 115 गेंद में शतक लगाया. ये उनका तीसरा टेस्ट शतक है. ( PIC:AP)

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल (Jeetan Patel) ने भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी की तारीफ की. पटेल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि पंत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज के दम पर मैच इंग्लैंड के हाथों से छीन लिया.

अहमदाबाद. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल (Jeetan Patel) ने भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी की तारीफ की. पटेल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि पंत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज के दम पर मैच इंग्लैंड के हाथों से छीन लिया. उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी को उसके हुनर के मुताबिक खेलने की छूट मिलती है. जैसा इस टीम में ऋषभ पंत के साथ है. उन्होंने आज ऐसा ही किया और इससे मैच में विपक्षी टीम की पकड़ कम हो गई.

पटेल ने आगे कहा कि पंत वाकई में तारीफ के हकदार हैं. वो टी ब्रेक के बाद बिल्कुल बदले हुए अंदाज में बल्लेबाजी करने आए. वो पूरी तरह आक्रामक खेलना चाहते थे और ये उनके और टीम के काम आया और वो शतक बनाने में सफल रहे. पंत की इस पारी की खासियत ये रही कि उन्होंने साझेदारी बनाने पर जोर दिया. पहले उन्होंने रोहित और अश्विन फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ पार्टनरशिप की. सुंदर के साथ उनकी साझेदारी बहुत अहम रही. क्योंकि दोनों ने एक दूसरे का विश्वास बढ़ाया और 6 विकेट गिरने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और सातवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने पूरा सेशन बिना विकेट गंवाए निकाल दिया. इसके लिए दोनों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.

पंत-सुंदर की साझेदारी बड़ी साबित हुई: जीतन पटेल
40 साल के इस पूर्व स्पिनर ने कहा कि एक वक्त जब भारत के 6 विकेट गिर गए थे तो हम पहली पारी में बढ़त की उम्मीद लगाने लगे थे. हमें उम्मीद थी कि आखिरी सेशन में जल्दी से एक विकेट लेकर भारत को ऑल आउट कर देंगे. लेकिन 6 विकेट गंवाने के बाद भी पंत-सुंदर की जोड़ी के बीच हुई पार्टनरशिप की वजह से हम फायदा नहीं उठा सके. मुझे नहीं पता कि टी ब्रेक के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में क्या चर्चा हुई. लेकिन ब्रेक के बाद तो पंत ताबड़तोड़ शॉट्स खेलने लगे और टीम को इसका फायदा भी मिला.IND L VS BAN L: वीरेंद्र सहवाग ने 35 गेंदों पर ठोके 80 रन, भारत 10 विकेट से जीता

पंत ने 115 गेंद में सेंचुरी पूरी की
पंत ने पहले 50 रन 82 गेंद पर बनाए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू कर किए और अपना शतक सिर्फ 115 गेंदों में पूरा कर लिया. आउट होने से पहले पंत ने 118 गेंद पर 101 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके और संदुर की बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने दूसरे दिन इंग्लैंड पर 89 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 3 विकेट बाकी हैं.








Source link