इंदौर शहर के लिए बुरी खबर: नए स्ट्रेन का पता लगाने दिल्ली भेजे गए 106 सैंपल में 6 में UK वेरियंट मिला, 3 दिन में संक्रमण कम नहीं हुआ तो लग सकता है नाइट कर्फ्यू

इंदौर शहर के लिए बुरी खबर: नए स्ट्रेन का पता लगाने दिल्ली भेजे गए 106 सैंपल में 6 में UK वेरियंट मिला, 3 दिन में संक्रमण कम नहीं हुआ तो लग सकता है नाइट कर्फ्यू


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Detection Of New Strain 106 Samples Sent To Delhi, UK Variant Found In 6, 3 Days If Infection Does Not Reduce Then Night Curfew May Occur

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजबाड़ा पर सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह और कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने मास्क बांटे।

इंदाैर के लिए एक बुरी खबर आ गई है। लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच अब नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। 20 फरवरी को स्ट्रेन जांच के लिए दिल्ली भेजे गए 106 सैम्पल में से 6 में UK स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छह में UK वेरियंट के स्ट्रेन मिले हैं। यह वेरियंट ज्यादा तेजी से फैलता है। इसलिए आशंका है कि कोराेना ज्यादा तेजी से फैल सकता है। इसलिए रोको-टोको अभियान काे तेजी और ताकत से लागू करना होगा। मामले में सीएम ने बैठक लेकर इस सख्ती से रोकने के निर्देश दिए हैं। तीन दिन तक संक्रमण की स्थिति को देखेंगे, यदि संक्रमण कम नहीं होता है तो नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जाएगा। बता दें कि इसके पहले विदेश से आए दो लोगों में UK स्ट्रेन की पुष्टि हुई थी।

संभागायुक्त ने कहा कि जिनमें नए स्ट्रेन मिले हैं, उनके संपर्क में आने वालों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इनके ट्रेवल, परिजनों की जानकारी के लिए टीम इनके घर पहुंची थी। वहीं, कोविड नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि हमने नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए दिल्ली सैंपल भेजे थे। इनमें से राजेंद्र नगर का एक, तेजाजी नगर इलाके के तीन, पलासिया क्षेत्र का एक वहीं, प्रेम नगर इलाके का एक पेंशेंट। यह स्ट्रेन 10 से लेकर 40 तक के मरीजों में पाया गया है। ये सभी पुरुष हैं और संक्रमण के बाद होम आइसोलेशन में हैं। इसमें से किसी भी मरीज की विदेश आने-जाने की हिस्ट्री नहीं है। ये मरीज 10 से 15 फरवरी के बीच संक्रमित पाए गए थे।

कोरोना वायरस में बदलाव को देखते हुए भेजे थे सैंपल
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कोरोना खत्म नहीं हुआ, बल्कि नए केस आ रहे हैं। इसके बाद अलग-अलग लेबोरेटरी से चुने गए सौ सैंपल दिल्ली भेजे गए थे। ये सैंपल भी अलग-अलग श्रेणी के मरीजों से लिए गए थे। डॉ. सलिल साकल्ले ने पिछले 6 दिनों में सामने आए कोरोना के मामलों का मैपिंग डाटा प्रस्तुत किया था। दोबारा संक्रमित होने तथा संक्रमितों में एंटी बॉडी लेवल पर भी चर्चा की गई थी। संभागायुक्त ने जिले के एक्टिव कोरोना केस में सिम्टोमेटिक, होम आइसोलेट तथा अस्पताल में इलाज करवा रहे लोगों की जानकारी लेने के भी निर्देश दिए थे।

अचानक हुई मौत के सैंपल भी भेजे गए
दिल्ली भेजे गए सैंपल के लिए अलग-अलग केस चुने गए। सोडानी डाइग्नोस्टिक से लिए 51 सैंपल ए-सिम्टोमेटिक या अत्यंत कम लक्षण वाले मरीजों के थे। एमजीएम से लिए गए 27 सैंपल उन मरीजों के थे, जिनकी मौत अचानक आए हार्ट अटैक के कारण हुई थी। सेंट्रल लैब से 17 लिए गए थे। बुरहानपुर से भी अचानक हुई मौत वाले 3 सैंपल भेजे गए थे।

क्या होता है जीनोम सिक्वेंसिंग
जीनोम सिक्वेंसिंग (अनुक्रमण) के जरिए किसी भी वायरस के डीएनए का अध्ययन किया जाता है। इसके जरिए डीएनए में मौजूद चार तत्त्व एडानीन, गुआनीन,, साइटोसीन और थायामीन (T) के क्रम का पता लगाया जाता है। इस विधि से बीमारी का मूल कारण, उनका समय पर इलाज और आने वाली पीढ़ी को रोगमुक्त करना संभव है।

खबरें और भी हैं…



Source link