वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को छक्का मारकर शतक पूरा करने के लिए अनूठे अंदाज में बधाई दी. ( Virendra Sehwag/twitter)
ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया. ये उनके टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी. उन्होंने जिस अंदाज में छक्के से अपना शतक पूरा किया उससे वीरेंद्र सहवाग(Virendra Sehwag) बहुत खुश हुए.
सहवाग ने एक कॉमेडी सीरियल के किरदार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पहले ऋषभ पंत ने एंडरसन की गेंद पर रिवर्स स्वीप कर चौका मौरा और फिर छक्के से अपना शतक पूरा किया. अरे दादा, मजो आगो. दिलचस्प बात ये है कि पंत ने विदेश में अपना शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ छक्के से पूरा किया था और अब पहला घरेलू शतक भी उन्होंने इसी टीम के खिलाफ छक्के से किया है. पंत के लिये साल 2021 बेहतरीन रहा है. पंत ने 6 पारियों में 64.37 की औसत से 515 रन बनाए हैं. उनसे आगे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं, जो अबतक 764 रन बना चुके हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार मीम शेयर कर ऋषभ पंत को शतक लगाने की बधाई दी.
पंत ने 17 पारी के बाद शतक लगायापंत ने आउट होने से पहले 118 गेंद खेलकर 101 रन बनाए. उन्हें जेम्स एंडरसन ने जो रूट के हाथों कैच करवाया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 17 पारी के बाद सेंचुरी लगाई है. पिछला शतक उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगाया था. तब उन्होंने 159 रन बनाए थे. इन दो शतकों के बीच वे 2 बार नर्वस नाइंटीज (97, 91) का शिकार हुए. इसमें से एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल सिडनी टेस्ट में. तब वो 3 रन से शतक चूक गए थे और 97 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस सीरीज में भी वो एक बार ऐसे ही आउट हो चुके हैं. चेन्नई में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में पंत 88 गेंद पर 91 रन बनाकर आउट हो गए थे. अपनी इस पारी में पंत ने पांच छक्के और 9 चौके लगाए थे.