कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल: डीई मैडम को उठा लाना, केस कांग्रेस लड़ लेगी; हश्र- पुलिस ने उठाया, जेल भेजा, कांग्रेसी जुटे पर कोई बचा न पाया

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल: डीई मैडम को उठा लाना, केस कांग्रेस लड़ लेगी; हश्र- पुलिस ने उठाया, जेल भेजा, कांग्रेसी जुटे पर कोई बचा न पाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Raising DE Madam, Congress Will Fight The Case; Hashr The Police Picked Up, Sent To Jail, No One Was Able To Save The Congressman

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जेल जाते कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल।

  • गिरफ्तारी पर कांग्रेसियों का एसपी ऑफिस के बाहर हंगामा

पिपरिया में भरी सभा में बिजली कंपनी की महिला अधिकारी को उठवाने के धमकी देने और किसानों को उकसाने के मामले में कांग्रेस प्रदेश सचिव पुष्पराज पटेल को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। उन्हें बुधवार रात पिपरिया पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उन्हें रिहा कराने समर्थन में सैंकड़ों कांग्रेसियों ने एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया लेकिन जेल जाने से नहीं बचा पाए।

पटेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसी पीपल चौक पर एकत्र हुए। कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम आदित्य रिछारिया काे साैंपा गया। जुलूस निकालकर, नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एसपी संताेष सिंह गाैर से मिलकर ज्ञापन साैंपा। कांग्रेस नेताओं का आराेप है कि पुष्पराज पटेल पर एट्राेसिटी एक्ट की धाराएं द्वेषवश लगाई गईं हैं। उनके खिलाफ लगाईं गईं धाराएं समाप्त कर केस का खत्मा लगाया जाना चाहिए।

आज लगाएंगे आवेदन

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाअध्यक्ष आशाेक दुबे और कपिल फाैजदार ने बताया एसपी से माेकलवाड़ा गांव की स्थिति से अवगत कराया है। कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल का वीडियाे साेशल मीडिया पर देखा जा सकता है। उन्हाेंने किसी प्रकार से अभद्रता नहीं की है। द्वेषतापूर्वक कार्रवाई की गई है। एसपी ने मामले में दाेबारा से जांच का आश्वासन दिया है।

यह है मामला : माेकलवाड़ा मामले के विराेध में दिया था मंच से बयान

मोकलवाड़ा में बीते दिनों बिल वसूलने गए बिजली कंपनी स्टाफ और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट में जेई, लाइनमैन सहित अन्य लोग घायल हुए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली अधिकारियों ने परिवार के लोगों के साथ अभद्रता की। किसानों और ग्रामीणों के समर्थन में बुधवार को पिपरिया में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही थी। तभी कांग्रेस प्रदेश सचिव पटेल ने डीई पूनम तुमराम काे उठाकर लाने के लिए किसानों को उकसाया था। पटेल काे बुधवार रात गिरफ्तार कर काेतवाली लाए थे।

पहले से 7 केस दर्ज

पटेल के खिलाफ साेहागपुर थाने में पहले से 7 केस दर्ज हैं। उनकी जमानत हाेने में परेशानी आ सकती है। 2014 से अब तक उन पर रास्ता राेकने, लाेकसेवक आदेश न मानकर गैरहाजिर रहना, भड़काने, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हैं।

कांग्रेसी बाेले- पटेल ने नहीं कहे अपशब्द, केस झूठा, इसे खत्म करें

पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा ने बताया पुष्पराज पटेल ने भी अपने भाषण में बिजली कंपनी की महिला अधिकारी के खिलाफ काेई अपशब्द नहीं कहे। यह प्रकरण झूठा है इसे समाप्त कराया जाना चाहिए। पुष्पराज काे जेल से बाहर किया जाना चाहिए। पूर्व में भी इटारसी सहित जिले की अन्य तहसीलाें में बिजली अधिकारियाें ने विराेध करने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए हैं।

बिजली कंपनी की महिला अधिकारी ने शिकायत की है

कांग्रेस नेता पिपरिया के माेकलवाड़ा गांव की समस्या काे लेकर आए थे। उन्हाेंने कांग्रेस नेता पुष्पराज पटेल के खिलाफ दर्ज केस के मामले काे लेकर भी ज्ञापन दिया है। पुष्पराज पटेल के खिलाफ एट्राेसिटी एक्ट के तहत बिजली कंपनी की महिला अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है।

-संताेष सिंह गाैर, एसपी

वैवाहिक कार्यक्रम में बाहर होने से शामिल नहीं हो सका

किसानों के हक में लड़ने वाले पुष्पराज पटेल के खिलाफ पुलिस और सरकार ने द्वेषतापूर्वक कार्रवाई की है। इसकी मैं निंदा करता हूं। पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में जिले से बाहर हूं। इसलिए प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सका। पूरी कांग्रेस पुष्पराज पटेल के साथ है। हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे।

-सत्येन्द्र फौजदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

खबरें और भी हैं…



Source link