- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England 4th Test LIVE | Virat Kohli Rohit Sharma Cheteshwar Pujara | Narendra Modi Stadium Ahmedabad News | IND Vs Eng Test Day 2 Latest News Update
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल 9.30 बजे से शुरू होने वाला है। आज कप्तान विराट कोहली के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है। पहला यह कि वे 17 रन बनाते ही बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 12 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। फिलहाल, वे इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (15440) और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (14878) से पीछे हैं।मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
कप्तान कोहली के पास पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
कोहली की सेंचुरी का इंतजार फैंस पिछले 15 महीने से कर रहे हैं। कोहली ने पिछला शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। अगर कोहली इस मैच में शतक लगाते हैं, तो वे पोंटिंग समेत दुनिया के सभी कप्तानों को पीछे छोड़ देंगे। वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 42 शतक लगाने वाले बैट्समैन बन जाएंगे।

एंडरसन तोड़ सकते हैं कुंबले का रिकॉर्ड
आखिरी टेस्ट में स्पिन ट्रैक पर जेम्स एंडरसन एक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा है। अब उनके टेस्ट में 612 विकेट हो गए हैं। वे अनिल कुंबले के 619 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।
सबसे ज्यादा 104 खिलाड़ियों को शून्य पर आउट करने के मामले में जेम्स एंडरसन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी कर ली है। उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। दोनों ने 102 खिलाड़ियों को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। इनके अलावा कोई बॉलर 100 का आंकड़ा नहीं छू सका। 83 शिकार के साथ साउथ अफ्रीका के बॉलर डेन स्टेन तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
- पहली पारी में भारतीय टीम की खराब शुरुआत टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर शुभमन गिल लगातार 5वीं पारी में असफल रहे। पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें LBW आउट किया।
- स्टोक्स की फिफ्टी, अक्षर ने 4 विकेट लिए इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई। अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।
- अक्षर ने जैक क्राउली, डॉम सिबली, डैन लॉरेंस और डॉम बेस को आउट किया। सिराज ने बेयरस्टो और जो रूट को पवेलियन भेजा। वहीं, अश्विन ने ओली पोप, बेन फोक्स और जैक लीच को आउट किया। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला। उन्होंने उन्होंने बेन स्टोक्स को LBW किया।
- तीन पार्टनरशिप ने इंग्लैंड को 205 के स्कोर तक पहुंचाया इंग्लैंड ने 30 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर सिबली और क्राउली के साथ कप्तान जो रूट भी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने 48 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। बेयरस्टो के आउट होते ही स्टोक्स ने ओली पोप के साथ 5वें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। यहां स्टोक्स पवेलियन लौट गए। तब पोप ने डैम लॉरेंस के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप की। यहां से कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुई और इंग्लिश पारी सिमट गई।
सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे
इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 317 रन और तीसरा मैच 10 विकेट से जीतकर बढ़त हासिल कर ली।