- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Late Night Robbery In Juni Indore Police Station Area, Assaulted A Paan Shop Operator, Juni Indore Police Engaged In Investigation
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुकान संचालक सतीश और ग्राहक लोकेश दोनों जूनी इंदौर थाने शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में देर रात तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने पान संचालक और कस्टमर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर दुकान पहुंचे बदमाशों ने चाकू की नोक पर पहले दुकान संचालक को पीटा फिर गल्ला लूट लिया। जाते-जाते उन्होंने दुकान का सामान भी भर लिया। दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की और उसके पास रखे 10 हजार रुपए लूट कर ले गए। पान संचालक और कस्टमर रात में ही जूनी इंदौर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
दुकान पर पहुंचे ग्राहक लोकेश पिता धर्मदास ने बताया कि वह कर्बला के पास स्थित पान शॉप पर प्रतिदिन जाता है। गुरुवार रात सवा 11 बजे के करीब जब अपनी कार से पान की दुकान पर पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने मुझे घेर लिया। मैंने कार से नीचे उतरने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर चाकू अड़ा दिया। मैं कुछ समझ पता इससे पहले उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मेरे जेब में रखे 8 से 10 हजार रुपए निकाल लिए। मैंने विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। रुपए लेने के बाद तीनों बादमाश बाइक से वहां से रवाना हो गए। इसके बाद मैं तत्काल जूनी इंदौर थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचा।
दुकान संचालक सतीश ने बताया कि उनकी कर्बला पुल के पास पान की दुकान है। रात सवा 11 बजे के करीब तीन-चार बदमाश दुकान पर आए थे। उन्होंने चाकू दिखाकर पहले धमकाया। जब विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट कर मेरे कपड़े भी फाड़ दिए। इसके बाद उन्होंने दुकान का सामान और गल्ले से रुपए लूट लिए। चाकू की नोक पर धमकाकर वे वहां से भागने लगे। जब कस्टमर ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट कर लूटपाट की।