डबल मर्डर मामले में फायरिंग से गांव में दहशत: पीड़ित पक्ष ने लगाई गुहार; साहब, हत्या के जिन आरोपियों पर 5 हजार का इनाम, वो खुले घूम रहे हैं और हमें छिपकर रहना पड़ रहा है

डबल मर्डर मामले में फायरिंग से गांव में दहशत: पीड़ित पक्ष ने लगाई गुहार; साहब, हत्या के जिन आरोपियों पर 5 हजार का इनाम, वो खुले घूम रहे हैं और हमें छिपकर रहना पड़ रहा है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Sir, The Murder Accused Who Have A Reward Of Rs.5000, They Are Roaming Freely And We Have To Stay In Hiding.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डबल मर्डर के आरोपियों द्वारा फायरिंग करने से दहशत में परिवार, शुक्रवार सुबह घेरा एसपी ऑफिस

  • मामला डबरा के बेलगड़ा गांव में डबल मर्डर का
  • 7 में से 3 आरोपी पकड़े गए, 4 अभी भी फरार हैं

साहब, डबल मर्डर के आरोपी जिन पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित है वह खुलेआम घूम रहे हैं। खेतों में ट्रैक्टर दौड़ा रहे हैं। हमें आए दिन धमका रहे हैं और हमको छिपकर रहना पड़ रहा है। एक साल पहले डबरा में हुए डबल मर्डर के मामले में फरियादी राकेश रावत, जितेन्द्र रावत ने परिवार सहित शुक्रवार को SP ऑफिस पहुंचकर यह पीड़ा सुनाई। फरियादी पक्ष का कहना था कि गुरुवार को उन पर फायरिंग भी की गई है। पीड़ित पक्ष ने एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा है जिसमें इनामी बदमाश खुलेआम घूम रहा है। साथ ही डबरा पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह आरोपियों को नहीं पकड़ रही है। SP ग्वालियर ने तत्काल मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

डबल मर्डर में नामजद आरोपी अरविंद रावत, इस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी है, लेकिन वह खुलेआम घूम रहा है और पुलिस उसे पकड़ भी नहीं रही

डबल मर्डर में नामजद आरोपी अरविंद रावत, इस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी है, लेकिन वह खुलेआम घूम रहा है और पुलिस उसे पकड़ भी नहीं रही

ग्वालियर के डबरा थाने के बेलगड़ा गांव मे 11 अप्रैल 2020 को विनोद रावत के पिता गिरवर सिंह और उनके भाई अमर सिंह का गांव मे ही रहने वाले 7 लोगो ने मिलकर मर्डर कर दिया था। वारदात के बाद पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर 3 को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन 4 आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार काे धमका रहे है। पुलिस ने चारों के खिलाफ 5-5 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है।

गुरुवार सुबह की फायरिंग

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की सुबह फरार इनामी चारों आरोपियों ने ना सिर्फ उन्हें धमकाया बल्कि राजीनामा से इनकार करने पर उन पर हवाई फायरिंग भी की। डबरा थाना पुलिस को सूचना दी तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार की जान को खतरा बताकर वह SP ऑफिस पहुंचे। यहां पीड़ित परिवार ने SP को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले पर SP ने थाना डबरा TI को निर्देशित करते हुए फरार चल रहे चारों आरोपियों पर इनाम बढ़ाने के साथ उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए कार्रवाई करने के भी आदेश दिए है।

पीड़ित पक्ष का कहना

फरियादी पक्ष से जितेंद्र रावत का कहना है कि गुरुवार सुबह जब वह खेतों पर गया था तभी बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों को देखकर भागे तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जिन्होंने डबल मर्डर किया था। हमारे घर के लोगों को मारा था खुलेआम घूम रहे हैं, हम छिपकर रहने को विवश हैं। पुलिस भी नहीं सुन रही।

पुलिस का कहना

इस मामले में DSP विजय सिंह भदौरिया का कहना है कि डबल मर्डर के आरोपियों को लेकर पीड़ित परिवार SP​​​​​​​ साहब से मिलने आया था। उनका आरोप था कि आरोपी ने फिर से फायरिंग की है। 7 आरोपी थे, तीन पकड़े गए हैं और चार फरार हैं जिन पर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link