- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Daughter Was Returning After Enrolling In The School, A High Speed Truck Collided In Scooty, Father And Daughter Died, Mother Injured
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक दीपक सविता, जो गुरुवार को एक प्राइवेट स्कूल में बेटी का दाखिला कराने के बाद लौटते समय हुए हादसे का शिकार, हादसे दीपक और उसकी बेटी की मौत हो गई
- पुरानी छावनी में फ्रूट मंडी के पास हुई वारदात
- घटना गुरुवार शाम 4 बजे हुई है
- आरोपी चालक, ट्रक छोड़कर हुआ फरार
बड़े स्कूल में बेटी का दाखिला कराने के बाद खुशी-खुशी लौट रहे सविता परिवार की स्कूटी में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक की चपेट में आने से पिता और 12 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी और 2 साल की बच्ची घायल हैं। घटना गुरुवार शाम 4 बजे पुरानी छावनी फ्रूट मंडी के पास हुई है। घटना के बाद आरोपी चालक, ट्रक छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है और शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। साथ ही आरोपी ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।

जेएएच में स्ट्रेचर पर मृत पड़ी मासूम आकृति उर्फ गुनी, उसका बड़े स्कूल में दाखिला तो हुआ, लेकिन पढ़ नहीं सकी
ढ़ोलीबुआ का पुल लोहागढ़ निवासी दीपक सविता रजिस्ट्रार ऑफिस में सर्विस प्रोवाइडर है। बड़ी बेटी 12 वर्षीय आकृति उर्फ गुनी सविता का स्कूल में दाखिला कराना था। इसलिए दोपहर को बेटी आकृति, 2 साल की छोटी बेटी बंशू और पत्नी ममता को लेकर स्कूटी से रायरू रवाना हुए। यहां माउंट लिटेरा स्कूल में दाखिला कराने की बातचीत करके सविता परिवार खुशी-खुशी अपने घर लौट रहे थे। पर वह नहीं जानते थे कि किसी की रफ्तार उनकी खुशियों पर ग्रहण लगाने वाला है। अभी दीपक सविता अपने बच्चों व पत्नी के साथ पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के फ्रूट मंडी धर्मकांटा के पास पहुंचा था। तभी पुरानी छावनी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक MH04 EY-1987 ने पीछे से दीपक की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर गाड़ी से उछलकर गिरे दीपक और उनकी बेटी आकृति ट्रक की चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दीपक की पत्नी ममता और छोटी बेटी बंशु घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही दीपक सविता और उसकी बेटी के शवों को डेड हाउस में रखवा दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मालमा दर्ज कर लिया है।
चालक ट्रक छोड़कर भागा
घटना के समय वहां मौजूद कुछ राहगीर और पीछे दूसरी गाड़ी पर आ रहे मृतक के बड़े भाई ने बताया कि आरोपी चालक ट्रक को तेज रफ्तार में भगा रहा था। पता नहीं उसे कहां पहुंचने की तल्दी थी। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, चालक फरार हो गया है।

सड़क हादसे में पति और बेटी को खोने के बाद घायल पड़ी ममता, वह घायल है, लेकिन खतरे से बाहर है