Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो महिलाओं ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़ना व प्रताड़ना का मामला।
- पाटन में महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मामला
- रांझी में पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया उत्पीड़न का मामला
दहेज उत्पीड़न और प्रताड़ना के दो मामलों में पीड़िताओं ने पाटन व रांझी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पाटन थाने में पीड़िता ने शिकायत में पति पर शादी के 15 दिन बाद से ही कम दहेज मिलने का ताना देने और दहेज में जेवर-गाड़ी सहित आधा एकड़ जमीन को लेकर प्रताड़ित करने का प्रकरण दर्ज कराया। वहीं रांझी थाने में पति द्वारा अक्सर मारपीट से परेशान होकर पत्नी शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी
जानकारी के अनुसार सिमरिया पाटन निवासी सरिता मेहरा की शादी 22 अप्रैल 2019 को संजय मेहरा से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। सरिता के मुताबिक पति उस पर मायके से आधा एकड़ जमीन, एक तोला सोने का चेन, गाड़ी, एक लाख रुपए व टीवी मांगने का दबाव डालने लगा। पिता की गरीबी का हवाला दिया तो उसके सास-ससुर कहने लगे कि हमने भी अपने दामाद को दहेज में काफी कुछ दिया है।
पति सहित ससुराल वालों की प्रताड़ना से मायके में रह रही
2020 में उसके पति, ससुर व सास ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह भाई के साथ आकर मझौली मायके में रहने लगी है। पुलिस ने मामले में पति संजय मेहरा, ससुर रामकुमार मेहरा व सास सुमन मेहरा के खिलाफ धारा 294, 323, 498 ए , 34 भादवि और 3, 4 दहेज अधिनियम का अपराध दर्ज किया है।
पति करता है प्रताड़ित
वहीं रांझी थाने में मोना डेयरी निवासी रीना गौड़ ने पति अजय ठाकुर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया। रीना के मुताबिक उसकी शादी 14 अप्रैल 2014 को हुआ था। शादी के बाद से ही पति उसे घरेलू बातों को लेकर मारपीट करता है। उसने गुरुवार रात को भी उसके साथ मारपीट कर पैसे मांगे। मना करने पर पति ने मारपीट कर उसके आंख कान में चोट पहुंचा दी। पुलिस ने मामले में धारा 498 ए, 294, 323, 506 भादवि का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।