नागदा में बड़ा हादसा टला: उज्जैन के नागदा में गेहूं काटते समय हार्वेस्टर पर बिजली के तार से गिरी चिंगारी से लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

नागदा में बड़ा हादसा टला: उज्जैन के नागदा में गेहूं काटते समय हार्वेस्टर पर बिजली के तार से गिरी चिंगारी से लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • A Fire Broke Out Of An Electric Wire On The Harvester While Cutting Wheat In Nagda, Ujjain, The Driver Narrowly Escaped

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गेहूं की कटाई करते समय हार्वेस्टर पर गिरी चिंगारी से लगी आग

  • आधा बीघा गेहूं जलकर खाक

उज्जैन से करीब 65 किमी दूर नागदा के रोलकला गांव में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होते बच गया। गेहूं की कटाई करते समय हार्वेस्टर पर खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तार से निकली चिंगारी गिरने से आग लग गई। ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई। आग से करीब आधा बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों और मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब निवासी विजय मुकाम शिंदे गेहूं की कटाई के लिए हार्वेस्टर मशीन लेकर आया है। शुक्रवार दाेपहर को वह नागदा के रोलकला गांव में विक्रम सिंह पंवार के खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। इसी बीच खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तार आपस में टकरा गए। जिससे उसमें से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी हार्वेस्टर पर भी गिरी। जिससे डीजल टैंक में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर गाड़ी से कूद गया। जब तक ड्राइवर टैंक में लगी आग को बुझाने की कोशिश करता तब तक आग हार्वेस्टर के पहिए और गेहूूं की फसल में फैल गई। खेत मालिक के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भागते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के खेतों में लगे नलकूपों को चलाया ताकि पानी से आग बुझाई जा सके। इसी बीच फायर ब्रिगेड की दमकल भी मौके पहुंच गई। ग्रामीणों और दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। अग्निकांड में करीब आधा बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। हार्वेस्टर भी आग की चपेट में आने से जल गया।

खबरें और भी हैं…



Source link