पहले बल्लेबाजी करते हुए ओम नमः शिवाय: आईटीआई क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में बांसवाड़ा टीम ने जीता खिताब

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओम नमः शिवाय: आईटीआई क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में बांसवाड़ा टीम ने जीता खिताब


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आईटीआई क्रिकेट ग्राउंड के तीसरे दिन गुरुवार को दो मैच हुए। पहला मैच ओम नमः शिवाय इंदौर और करणी सेना बांसवाड़ा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओम नमः शिवाय टीम ने 59 रन बनाए व जवाब में बांसवाड़ा की टीम ने रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट से विजयी हुई। पहले मैच में मैन ऑफ द मैच कीर्तिश रहे। जिन्होंने 3 विकेट लिए मैच के अंपायरिंग प्रबल व टोनी ने की। दूसरा मैच करणी सेना बांसवाड़ा और सीएससी क्लब दाहोद के बीच हुआ। 12 ओवर में दाहोद ने 103 रन बनाए, जवाब में बांसवाड़ा के संदीप ने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को आखिरी 5 आेवरों में विजय दिलाई। मैन ऑफ द मैच संदीप रहे, जिन्होंने 20 गेंदों पर 58 रन बनाए। मैच की अंपायरिंग राहुल व पुष्पेंद्र सिंह ने की।

हलचल क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के तहत हो रही स्पर्धा के पहले मैच में अतिथि वेरेएयू के मंडल मंत्री मनोहर बारोठ, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा नेता अश्विन जायसवाल रहे। दूसरे मैच में अतिथि भाजपा नेता प्रवीण सोनी, समाज सेवी विनोद करमचंदानी, भाजपा नेता अजय तिवारी, डीआरए सचिव आशीष डेनियल, इरफान अंसारी, भाजपा जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय रहे। इस दौरान क्लब के सभी पदाधिकारी, साथी व अन्य मौजूद रहे। शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक दो मैच होंगे। इसमें एमपी पुलिस व एमपी फोर्स के बीच तथा दूसरा मैच रतलाम इंडियन व करणी सेना बांसवाड़ा के बीच होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link