Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सहरिया, भारिया व बैगा जनजाति के लिए अधिसूचित क्षेत्र की सीमा पूरे मप्र में बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों और घने जंगलों में रहने वाली इन तीनों पिछड़ी जनजातियों की दशा में परिवर्तन लाने के लिए उनके सभी परिवारों को सरकारी योजनाओं के लिए पात्र माना जाए।
दसवीं पंचवर्षीय योजना बनाते समय इन जातियों के आधारभूत सर्वे में चौंकाने वाली जानकारी आई है। सर्वे के आंकड़ों के अनुसार अधिसूचित क्षेत्र में इन तीन जनजातियों के 4,87,354 और अचिह्नांकित क्षेत्र में 4,69,494 लोग हैं। अधिसूचित क्षेत्र के बाहर रहने वाले इन जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार को अधिसूचित क्षेत्र की सीमा सम्पूर्ण मप्र करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए।