प्राचार्य को नोटिस जारी: पाइपलाइन पर निर्माण करा रहे आईटीआई के प्राचार्य को नोटिस

प्राचार्य को नोटिस जारी: पाइपलाइन पर निर्माण करा रहे आईटीआई के प्राचार्य को नोटिस


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • वाटर पाइप लाइन के ऊपर कराया जा रहा था निर्माण

औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) में अमृत पेयजल योजना की मुख्य रॉ वाटर पाइप लाइन पर निर्माण कराए जाने को लेकर नपा ने आईटीआई के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है।

नपा एईआरसी शुक्ला ने बताया कि इंटकवेल से फिल्टर प्लांट तक राॅ-वाटर पाइपलाइन आईटीआई क्षेत्र से होकर गुजरी है। आईटीआई में चल रहे भवन निर्माण के चलते वाटर पाइप लाइन के ऊपर निर्माण कराया जा रहा है।

इस निर्माण के कारण 3 मार्च को राॅ-वाटर पाइपलाइन टूटने की सूचना नपा को मिली थी, जिसके बाद नपा ने आईटीआई के प्राचार्य को नोटिस जारी कर राॅ-वाटर पाइप लाइन के ऊपर कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने और पाइपलाइन को यथास्थिति में करने की बात कही है।

ऐसा नहीं करने पर नपा आईटीआई के निर्माण की अनुमति को निरस्त करने की कार्रवाई करेगी। शुक्ला ने बताया कि यदि पाइपलाइन ज्यादा क्षतिग्रस्त होती है तो आधे शहर में अमृत पेयजल की सप्लाई प्रभावित हो सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link