Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से टिकट की जांच करता स्टाफ।
- पुराना एफओबी टूटने से मुश्किल, नए एफओबी का भी बाहर से रास्ता नहीं
होशंगाबाद स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म टिकट अब 20 रुपए की मिलेगी। बिना प्लेटफॉर्म टिकट के मिले तो कार्रवाई होगी। प्लेटफॉर्म 1 पर बिना टिकट विंडो नहीं है। प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन लेने का भी विकप्ल नहीं है। ऐसे में ग्वालटोली, रसूलिया क्षेत्र के लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है।
प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ेगा। ऐसे में अगर आरपीएफ ने पकड़ लेगी। पुरानी एफओबी टूटने से समस्या और बढ़ गई है। नए एफओबी का रास्ता बाहर से नहीं होने के कारण यात्रियों को प्लेटफाॅर्म के अंदर से जाना मजबूरी है।
पुराना एफओबी टूटने के बाद से प्लेटफाॅर्म से आना जाना कर रहे ग्वालटाेली और शहर के लाेगाें काे प्लेटफाॅर्म टिकट नहीं खरीदने पर रेलवे व रेल पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। वाणिज्य अधिकारी अनीता ब्रजेश ने बताया अनाधिकृत प्रवेश रोकने और भीड़ न लगे इसलिए प्लेटफाॅर्म टिकट 20 रुपए कर दिया है। पहले दिन लोगों को समझाइश दी गई।
पटरी पार करते हैं लोग
इटारसी छोर पर बने फुटओवर ब्रिज काे पुराना हाेने के कारण रेलवे ने ताेड़ दिया है। यहां से शहर की ओर से व ग्वालटाेली की ओर से आम लाेग आवाजाही किया करते थे। लेकिन एफओबी टूटने के कारण लाेग जान जाेखिम में डालकर या ताे सीधे प्लेटफाॅर्म से रेल लाइन पार करते हैं या फिर नए एफओबी से हाेकर आवाजाही करते हैं।