बजट सत्र: धर्म स्वातंत्र्य विधेयक आज हो सकता है पारित; सदन में बहस के लिए डेढ़ घंटे का समय, बजट पर सामान्य चर्चा जारी रहेगी

बजट सत्र: धर्म स्वातंत्र्य विधेयक आज हो सकता है पारित; सदन में बहस के लिए डेढ़ घंटे का समय, बजट पर सामान्य चर्चा जारी रहेगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Freedom Of Religion Bill Can Be Passed Today; One And A Half Hours For Debate In The House, The General Discussion On The Budget Will Continue

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बजट सत्र के दौरान 5 मार्च को 1 लव जिहाद के खिलाफ लागू धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2021 पाारित हो सकता है।

  • श्योपुर में टिड्‌डी एवं अतिवृद्धि से सोयाबीन की फसल खराब होने का मामला भी सदन में उठेगा

बजट सत्र के दौरान 5 मार्च को 1 लव जिहाद के खिलाफ लागू धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2021 पाारित हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन में इस विधेयक पर बहस करने के लिए डेढ़ घंटे समय निर्धारित किया है। विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में कांग्रेस ने इस संवेदनशील कानून पर चर्चा करने के लिए डेढ़ घंटे का समय तय करने का सुझाव दिया था। विधानसभा में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि सरकार इस कानून को 6 माह की अवधि के लिए अध्यादेश के माध्यम से 9 जनवरी 2021 को प्रदेश में लागू कर चुकी है। इसमें प्रलोभन देकर, बहलाकर, बलपूर्वक या मतांतरण करवाकर विवाह करने या करवाने वाले को एक से लेकर दस साल के कारावास और अधिकतम एक लाख रुपये तक अर्थदंड से दंडित करने का प्रविधान है। अध्यादेश लागू करने के बाद से 11 फरवरी तक 23 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इनमें सर्वाधिक भोपाल संभाग में सात, इंदौर संभाग में पांच, जबलपुर व रीवा संभाग में चार-चार और ग्वालियर संभाग में तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। विधानसभा में आज श्योपुर में टिड्‌डी एवं अतिवृद्धि से सोयाबीन की फसल खराब होने का मामला भी सदन में उठेगा। बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने इस पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया था। इसी तरह पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रियव्रत सिंह राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा से नलखेड़ा मार्ग की जर्जर हालत की आैर लोकनिर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित कराएंगे। इसके बाद बजट पर सामान्य चर्चा में कई विधायक भाग लेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link