Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जांच में घरेलू कनेक्शन से दुकान में बिजली का उपयोग मिला।
- जांच में घरेलू कनेक्शन से दुकान में बिजली का उपयोग मिला
बिजली कंपनी की टीम ने गुरुवार को बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क की है। टीम फाजलपुरा में शोभाबाई के यहां पहुंची तो परिवार के लोगों ने घर में अंदर से ताला लगा लिया। बिजलीकर्मियों ने आवाज लगाई तो किसी ने अंदर से जवाब नहीं दिया। उन्होंने यह दर्शाने की कोशिश की कि घर पर कोई नहीं है।
यहां कनेक्शन की जांच के दौरान विवाद की स्थिति बनी। कंपनी की टीम को पुलिस को बुलाना पड़ा। जांच की गई तो घरेलू कनेक्शन से गैर घरेलू कनेक्शन का अवैधानिक उपयोग करते हुए पाया गया। 480 वॉट से 10208 वॉट का उपयोग करते पाए जाने पर पंचनामा बनाया गया। नई सड़क जोन के अंतर्गत मेसर्स साेनी स्टील के संचालक पर 1 लाख 67 हजार रुपए बकाया थे। नोटिस के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं की जा रही थी। जिसके चलते टीम ने उसके गोडाउन को सील किया है।
इसके अलावा इस्माइल शेख इमाम बख्श पर 2 लाख 34 हजार रुपए बकाया होने पर टीम ने बाइक जब्त की गई। बिल की आधी राशि जमा करने पर उसे बाइक लौटाई गई। एजाज अबीन रहमान पर 3 लाख 6 हजार बाकी होने पर गोडाउन से मशीनें कुर्क की गई।
कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया बकायादारों के अलावा अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। कनक ज्वेलर्स के संचालक सुभाष कृष्णकांत सोनी द्वारा बकाया राशि एक लाख 80 हजार रुपए जमा नहीं करने पर दुकान को सील किया गया। शाहरुख पिता शहीद को अवैधानिक रूप से बिजली का उपयोग किए जाने पर फ्रिज व कूलर जब्त किए गए।