बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट: हुसामुद्दीन सेमीफाइनल में, अमित पंघाल क्वार्टरफाइनल में हारे

बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट: हुसामुद्दीन सेमीफाइनल में, अमित पंघाल क्वार्टरफाइनल में हारे


अमित पंघाल क्वार्टरफाइनल में हारे (Amit Panghal/Instagram)

मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक मेडल पक्का कर लिया, लेकिन विश्व चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए.

नई दिल्ली. मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने सेमीफाइनल में पहुंचकर एक मेडल पक्का कर लिया, लेकिन विश्व चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में गुरुवार को हारकर बाहर हो गए. राष्ट्रमंडल खेलों के ब्रॉन्ज मेडल विजेता हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने इटली के सिमोन स्पाडा को 5-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया जहां उनका सामना पनामा के ओरलांडो मार्टिनेज से होगा. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके एशियाई खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता पंघाल विभाजित फैसले में यूरोपीय खेलों के चैम्पियन गैब्रियल एस्कोबार से हारकर बाहर हो गये.

पंघाल के लिए यह हार चौंकाने वाली रही जिन्होंने दो महीने पहले कोलोन विश्व कप में गोल्ड मेडल जीता था. 23 साल के इस मुक्केबाज को एस्कोबार के खिलाफ कमजोर डिफेंस का खामियाजा हार से भुगतना पड़ा. स्पेनिश मुक्केबाज ने शुरूआती राउंड में ही उन्हें चौंका दिया, हालांकि पंघाल ने अंतिम तीन मिनट में वापसी की लेकिन तब तक एस्कोबार को जीत के लिए अंक मिल चुके थे.

वहीं हुसामुद्दीन ने स्पाडा के खिलाफ दबदबा बनाया, मुकाबले में उनका फुटवर्क शानदार रहा और उन्होंने बेहतरीन मुक्कों से अपने प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया. इससे पहले एशियाई चैम्पियन पूजा रानी ( 75 किलो ) सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि दो बार की विश्व ब्रॉन्ज मेडल विजेता लवलीना बोरगोहेन ( 69 किलो ) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई.

बुधवार को देर रात खेले गए मुकाबलों में रानी ने इटली की असुंता कैनफोरा को हराया. इससे पहले एम सी मैरीकॉम ( 51 किलो ), सिमरनजीत कौर ( 60 किलो ) और जास्मीन ( 57 किलो ) अंतिम चार में पहुंच चुकी है. रानी तीन बार की एशियाई मेडल विजेता और 2014 एशियाई खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता है.टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को रूस की सादम दालगातोवा ने 5-0 से हराया. एशियाई ब्रॉन्ज मेडल विजेता मनीषा मौन (57 किलो ) भी इटली की इरमा तीस्ता से 5-0 से हारकर बाहर हो गई.








Source link