विधानसभा का बजट सत्र: अवैध रेत उत्खनन पर हंगामा, अकील बोले- एक मंत्री आईजी से कह रहे अवैध उत्खनन रोको, वहीं दूसरे छुड़ा ले गए गाड़ी

विधानसभा का बजट सत्र: अवैध रेत उत्खनन पर हंगामा, अकील बोले- एक मंत्री आईजी से कह रहे अवैध उत्खनन रोको, वहीं दूसरे छुड़ा ले गए गाड़ी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Uproar Over Illegal Sand Quarrying, Akeel Said Stop Illegal Excavation By One Minister Telling IG, While The Other Carried Away The Car

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कांग्रेस विधायक का आरोप-प्रदेश भर में माफिया कर रहे उत्खनन
  • मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट

अवैध रेत उत्खनन को लेकर गुरुवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के आरिफ अकील ने कहा कि एक मंत्री का बयान है कि वे आईजी से कह चुके हैं कि अवैध उत्खनन रोको, लेकिन नहीं रुका। वहीं, इंदौर में कोई मंत्री आए और अवैध उत्खनन में लगी गाड़ी छुड़ा ले गए। क्या उनके खिलाफ एफआईआर हुई। खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के उत्तर से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट कर दिया।

प्रश्नकाल में अकील ने आरोप लगाया कि ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रशासन की मिलीभगत से रेत माफिया अवैध उत्खनन कर रहा है। प्रदेश भर में अवैध उत्खनन हो रहा है। अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि 2311 जेसीबी, पोकलेन व पनडुब्बी जब्त की गई। 382 एफआईआर दर्ज की गईं। गोविंंद सिंह व बसपा के संजीव सिंह ने भी सरकार पर आरोप लगाए।

कुणाल के सवाल पूछने पर सत्ता पक्ष का हंगामा
कांग्रेस के वाॅकआउट के बाद जिनके नाम प्रश्न के लिए पुकारे गए, उनमें कुणाल चौधरी का नाम भी था। उनके नहीं होने पर दूसरे सदस्य का नाम पुकारा गया, इसी दौरान कुणाल वापस आ गए। उन्होंने प्रश्न पूछने की इजाजत मांगी। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि यह आप तय कीजिए कि आप गए थे या नहीं। कार्यवाही में यह भी आएगा कि आप बहिर्गमन में नहीं गए। कुणाल ने किसानों की कर्ज माफी संबंधी प्रश्न पूछा। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि इन्होंने बहिर्गमन किया था और यहां असत्य बोला। इन्हें माफी मांगनी चाहिए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी माफी मांगने की बात कही। इसे लेकर हंगामा होता रहा। सत्ता पक्ष के विधायक माफी की मांग को लेकर हल्ला करने लगे। इस पर अध्यक्ष ने कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी।

नगरीय प्रशासन मंत्री का सदन को आश्वासन
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में आश्वासन दिया कि नर्मदा नदी में नालों से मिल रही गंदगी रोकने की योजना पर तत्काल काम शुरू होगा। इसके लिए वे तत्काल निर्देश दे रहे हैं। विधायकों के साथ वे नर्मदा नदी में मिल रहे नालों की स्थिति देखने के लिए दौरा भी करेंगे। ध्यानाकर्षण में संजय यादव, ओमकार सिंह मरकाम व लखन घनघोरिया ने जबलपुर व डिंडोरी का यह मामला उठाया था।

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष की नई व्यवस्था-एक दिन सिर्फ नए विधायक ही पूछेंगे प्रश्न

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की माैजूदगी में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह आदि मौजूद थे।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की माैजूदगी में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह आदि मौजूद थे।

भोपाल| विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नए विधायकों के लिए नई व्यवस्था की है। इस सत्र में एक दिन प्रश्नकाल में सिर्फ उन्हीं विधायकों को प्रश्न पूछने का मौका दिया जाएगा, जो पहली बार जीत कर आए हैं। गुरुवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार 15 मार्च को इस नई व्यवस्था के तहत प्रश्न पूछे जाएंगे। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 10 मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी। बैठक में यह बात सामने आई कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि है, कई लोग पूजन के लिए जाते हैं, इसलिए 10 मार्च को अवकाश रखा जाए।

लंच ब्रेक न हो- बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि बजट पर विभागवार चर्चा के दौरान लंच ब्रेक न किया जाए। साथ ही जरूरत पड़ने पर सदन का समय बढ़ाया जाए।

सभापति नहीं बने तो प्रजापति ने छोड़ी लोकलेखा समिति
भोपाल|
लोकलेखा समिति का अध्यक्ष नहीं बनाए जाने पर कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने समिति से ही किनारा कर लिया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने समिति के गठन की घोषणा कर दी। कांग्रेस के ही सीनियर नेता बृजेंद्र सिंह राठौर को इसका अध्यक्ष बनाया गया तो प्रजापति ने समिति से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को 5 समितियाें का गठन किया गया है। प्राक्कलन समिति में विक्रम सिंह नातीराजा, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति में गौरीशंकर बिसेन, अजा जजा व पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में हरिशंकर खटीक और स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति में अजय विश्नोई को सभापति चुना गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link