Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बस में लगी आग
शुक्रवार अल सुबह महू-सिमरोल रोड के सीता नगर के सामने खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई। बस के ऊपर बिजली के तार टूटकर गिरा था। इसी के बाद आग लगी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जब तक आग बुझाती बस जल गई। बस रात में खड़ी हुई थी और खाली थी। इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।
गुरुवार शाम निजी कंपनी की बस ((MP09FA 6112) को किशनगंज थाना क्षेत्र के सीतानगर (गुजरखेड़ा) में खड़ी की गई थी। अल सुबह बस पर बिजली लाइन के तार आकर गिरे। इससे बस में आग लग गई। सूचना मिलते ही महू कैंट की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल की टीम में गोपाल कौशल, ओमप्रकाश, कमल आदि ने मौके पर पहुंचकर एक टैंकर पानी से आग पर पूरी तरह काबू पाया। लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।