साउथ की एक्ट्रेस के बाद सामने आया मयंती लैंगर की दोस्त का नाम, मिस्ट्री बनी बुमराह की दुल्हनिया!

साउथ की एक्ट्रेस के बाद सामने आया मयंती लैंगर की दोस्त का नाम, मिस्ट्री बनी बुमराह की दुल्हनिया!


संजना गणेशन पेशे से एक स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं (फोटो क्रेडिट: Sanjana Ganesan इंस्‍टाग्राम )

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सप्‍ताह गोवा में शादी करेंगे. वह परिवार के साथ पहले मुंबई जाएंगे

नई दिल्‍ली. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल बुमराह ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्‍ट के बाद चौथे मैच से छुट्टी ले ली थी, जिसके बाद से ही खबरें आ रही हैं कि बुमराह जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, मगर अब उनकी होने वाली दुल्‍हन उनके सभी फैंस के लिए एक मिस्‍ट्री बनती जा रही है. बुमराह के फैंस तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं. पहले साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस अनुपमा परमेश्‍वरन का नाम बुमराह के साथ जोड़ा जा रहा था.
दरअसल बुमराह के छुट्टियों पर जाने के तुरंत बाद अनुपमा ने भी छुट्टियां ले ली थी और वो राजकोट के लिए रवाना हो गई, जिसके बाद ऐसी खबर आ रही थी कि बुमराह अनुपमा के सात फेरे लेंगे.अब आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह एक साथ स्‍पोर्ट्स प्रेजेंटर का नाम जोड़ा जा रहा है. खबरों के मुताबिक वो संजना गणेशन (sanjana ganesan) के साथ गोवा में इस सप्‍ताह सात फेरे लेंगे.

टीम इंडिया के सदस्‍य भी नहीं होंगे शादी में शामिल!
स्‍पोर्ट्सकीड़ा की खबर के अनुसार बुमराह इस सप्‍ताह गोवा में शादी कर सकते हैं. खबर के अनुसार बुमराह अपनी मां और बहन के साथ पहले मुंबई जाएंगे. कोरोना के खतरे को देखते हुए शादी में सिर्फ पारिवारिक सदस्‍य ही शामिल होंगे. यहां तक कि कोविड संबंधित पाबंदियों और बायो बबल के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्‍य भी समारोह में शामिल नहीं होंगे.यह भी पढ़ें : 

Ind vs Eng, 4th Test, Live Score, Day 2: बेन स्‍टोक्‍स ने विराट कोहली को किया जीरो पर आउट

हरभजन सिंह फिल्म ‘Friendship’ में लोसलिया मारियानेसन के साथ मचाएंगे धमाल, देखें तमिल एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें

संजना गणेशन की बात करें तो वो उनमें से एक हैं, जिनका नाम बुमराह के साथ जुड़ा था. अब इस तेज गेंदबाज के फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि बुमराह खुद कब अाधिकारिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे. हालांकि न्यूज18 उनकी शादी से जुड़ी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.








Source link