- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Car Driver Coming From The Wrong Side Hit The Bike Riders; One Died On The Spot, The Other Died In Hospital
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कार सड़क से उतरकर पत्थरों से टकराई।
जैसीनगर के पास बम्हौरी गांव के मोड़ पर शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के सूचना मिलते ही जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की।

हादसे के बाद कार ड्राइवर भाग निकला, शव मौके पर पड़ा रहा।
जैसीनगर थाना एएसआई एनएस सेंगर ने बताया कि जोधपुर गांव में रहने वाले दोनों बाइक सवार सागर किसी रिश्तेदारी मेें गए हुए थे। शुक्रवार दोपहर वे बाइक (एमपी 15 एमडब्ल्यू 6550) से सागर से जैसीनगर लौट रहे थे। वहीं सिलवानी की ओर से कार (एमपी 19 सीए 8776) तेज रफ्तार से आ रही थी। कार के चालक ने रॉन्ग साइड आकर बाइक सवारों को बम्हौरी गांव के मोड़ के पास जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे के बाद कार भी रोड से नीचे उतर कर बड़े पत्थरों से जा टकराई। टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं कार का अलगा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। डायल-100 से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।
इस एक्सीडेंट में जोधपुर गांव के रहने वाले मलखान पिता इंद्रराज लोधी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तो वहीं ब्रजेन्द्र पिता जाहर लोधी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसीनगर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।