हरभजन की ‘गुगली’ में फंसे लक्ष्मण, जॉनी बेयरेस्टो को लेकर स्पिनर ने पूछा था मुश्किल सवाल

हरभजन की ‘गुगली’ में फंसे लक्ष्मण, जॉनी बेयरेस्टो को लेकर स्पिनर ने पूछा था मुश्किल सवाल


IND vs ENG: वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं (VVS Laxman/Instagram)

IND vs ENG: हरभजन सिंह ने पूछा, क्या जॉनी बेयरेस्टो के आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से नर्वस हैं? भज्जी के इस सवाल का जवाब देते हुए लक्ष्मण ने कहा, ”मैं उन्हें फॉर्म में चाहता हूं.”

नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने भारतीय और विदेशी क्रिकेटरों के बीच अच्छी दोस्तियां देखी हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर, जो अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे, विदेशी क्रिकेटरों के साथ उनका एक दोस्ताना रिश्ता बना है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट (India vs England) के पहले दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साथी कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण की ओर एक मजेदार गुगली फेंकी. दरअसल, हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को लेकर वीवीएस लक्ष्मण से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसमें वह फंसते हुए नजर आए.

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) भी इसी टीम के लिए खेलते हैं. भारत में इंग्लैंड के खिलाफ बेयरेस्टो के खराब फॉर्म को लेकर एक शो के दौरान हरभजन सिंह ने लक्ष्मण से एक मुश्किल सवाल पूछा. बेयरेस्टो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते हैं. हरभजन सिंह ने पूछा, क्या जॉनी बेयरेस्टो के आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से नर्वस हैं? भज्जी के इस सवाल का जवाब देते हुए लक्ष्मण ने कहा, ”मैं उन्हें फॉर्म में चाहता हूं.”

हरभजन सिंह फिल्म ‘Friendship’ में लोसलिया मारियानेसन के साथ मचाएंगे धमाल, देखें तमिल एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें

हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह रन बना रहे हैं या नहीं. लेकिन हरभजन सिंह ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ मिलकर इस पर लक्ष्मण की खिंचाई करते रहे. हरभजन ने यहां तक कहा कि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रबंधन संभालना चाहिए, लेकिन लक्ष्मण इसके खिलाफ नजर आए.इसके बाद लक्ष्मण ने मजाकिया अंदाज में कहा, ”फैन्स आकाश चोपड़ा को आईपीएल कमेंटरी बॉक्स में चाहते हैं.” बता दें कि जॉनी बेयरेस्टो तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. तीसरा टेस्ट भारत ने दो दिन में 10 विकेट से जीत लिया. हरभजन ने लक्ष्मण से यह बताने के लिए भी कहा कि बेयरेस्टो चौथे टेस्ट की पहली पारी में कितने रन बनाएंगे.

PSL 2021: शादाब खान ने कहा-या अल्लाह, पीएसएल को किसकी नजर लगा दी, यूजर्स बोले-डेल स्टेन की

इस पर लक्ष्मण ने कहा कि वह पहली पारी में 15 रन बनाएंगे. हालांकि, बेयरेस्टो ने 28 रन बनाए और वह मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. बता दें कि अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर बेहद खराब प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की पहली पारी महज 205 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि, उनके इस फैसले को भारतीय स्पिनरों ने एक बार फिर से गलत साबित कर दिया.








Source link