काइल जेमिसन ने पिछले साल 2020 में ही भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और इस तेज गेंदबाज ने वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया. जेमिसन ने 6 टेस्ट मैचों में 36 विकेट झटके हैं, वहीं उन्होंने 56 से ज्यादा की औसत से 226 रन भी बनाए हैं. जेमिसन ने अबतक 42 टी20 मैचों में कुल 55 विकेट अपने नाम किये हैं. साथ ही उनका टी20 में बल्लेबाजी औसत भी 25.12 है. जेमिसन का स्ट्राइक रेट भी 137 से ज्यादा का है. (Kyle Jamieson/Instagram)