ATM कार्ड क्लोनिंग से ठगी: न मैसेज आया और न ही कॉल, फिर भी बैंक खाते से गायब हो गए 1.20 लाख रुपए

ATM कार्ड क्लोनिंग से ठगी: न मैसेज आया और न ही कॉल, फिर भी बैंक खाते से गायब हो गए 1.20 लाख रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Neither The Message Came Nor The Call Of Any Thugs, Yet A Fraudulent Amount Of Rs 1.20 Lakh Was Made From The Bank Account

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ठग ने ATM का उपयोग कर कहां से रुपए निकाले हैं, यह पता लगा रही है पुलिस। प्रतीकात्मक फोटो-

  • मुरार निवासी निजी कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई घटना, साइबर सेल में शिकायत

एक युवक के पास न तो किसी ठग का कॉल आया और न ही उन्होंने किसी मैसेज या लिंक पर पर्सनल डिटेल शेयर की। ATM कार्ड भी उनके पास है। इसके बाद भी बैंक खाते से 1.20 लाख उड़ गए। घटना गुरुवार दोपहर मुरार की है। शुक्रवार को पीड़ित ने साइबर सेल में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है, कार्ड क्लोनिंग कर वारदात को अंजाम दिया गया है।

उपनगर मुरार निवासी दिनेश सिंह मूल रूप से भिंड के रहने वाले हैं। दिनेश यहां ग्वालियर में निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है। गुरुवार को वह बैंक से कैश निकालने पहुंचे, तो पता लगा कि खाते से 1 लाख 20 हजार रुपए निकल चुके हैं। बैंक से पता किया तो बताया गया कि ATM के जरिए कैश निकाला और अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया है। इसके बाद दिनेश को समझते देर नहीं लगी। उन्होंने पहले खाता ब्लॉक कराया। फिर बैंक स्टेटमेंट लेकर वह शुक्रवार को साइबर सेल पहुंचे। यहां पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।

एटीएम क्लोनिंग से हो सकती है वारदात

साइबर सेल के अफसरों का मानना है, दिनेश के ATM कार्ड का ठगों ने क्लोन बनाया होगा। अब देखना है कि आखिरी बार उन्होंने एटीएम का कहां उपयोग किया था। ATM क्लोनिंग के साथ-साथ व प्रिंट कॉपी कर ठगी की वारदात की भी आशंका है, पर एटीएम क्लोनिंग से ठगी की संभावना ज्यादा है।

ठगी से बचने यह रखें सावधानी

  • आधार कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट बनवाते समय ध्यान रखें कि अपने परिचित कियोस्क सेंटर पर ही अंगूठे का इस्तेमाल करें।
  • जिस मशीन पर अंगूठा लगा रहे हैं, उसकी जांच करें कि उस पर रबर या प्लास्टिक शीट तो नहीं लगी।
  • अनजान व्यक्ति के पास जब भी अंगूठे का प्रयोग करें, सावधान रहें और आने वाले मैसेज को ध्यान से पढ़े उसके बाद ही ओटीपी संबंधित को दें।
  • ATM का उपयोग करते समय भी ध्यान रखें कि मशीन में स्कैन डिवाइस तो नहीं लगी।

खबरें और भी हैं…



Source link